Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

हरियाणा सरकार द्वारा सभी पैंशन धारकों की पैंशन राशि 2000 रूपये प्रतिमास से बढ़ाकर 2250 रूपये प्रतिमास कर दी

पंचकूला,29 जनवरी- जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा सभी पैंशन धारकों की पैंशन राशि 2000 रूपये प्रतिमास से बढ़ाकर 2250 रूपये प्रतिमास कर दी गई है। यह बढ़ी हुई पैंशन राशि मास जनवरी 2020 की पैंशन से लागू होगी और लाभार्थी के बैंक व डाकघर खाते में फरवरी माह 2020 को प्राप्त हो जाएगी।


उन्होंने बताया कि योजना अनुसार बढ़ी हुई पैंशन राशि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता 2000 रूपये से बढ़ाकर 2250 रूपये, विधवा व बेसहारा पैंशन 2000 रूपये से बढ़ाकर 2250 रूपये, दिव्यांग पैंशन 2000 रूपये से बढ़ाकर 2250, निराश्रित बच्चों की वित्तिय सहायता 1100 रूपये से बढ़ाकर 1350 रूपये, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता 2000 रूपये से बढ़ाकर 2250 रूपये तथा 18 साल तक की उम्र तक स्कूल ना जाने वाले मंदबुद्धि बच्चे 1400 रूपये से बढ़ाकर 1650 रूपये व बौना भत्ता 2000 रूपये से बढ़ाकर 2250 रूपये कर दी गई है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!