IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

हरियाणा सरकार द्वारा लोगों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए राज्य स्तरीय ‘ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार’ दिए जाएंगे

चंडीगढ़, 11 जनवरी-

हरियाणा सरकार द्वारा लोगों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए राज्य स्तरीय ‘ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार’ दिए जाएंगे, इसके लिए ‘नव एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग’ द्वारा 31 जनवरी, 2021 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

https://propertyliquid.com

          एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2019-20 के लिए ‘एमएसएमई व आईटी उद्योग समेत सभी उद्योगों’, ‘कॉमर्सियल बिल्डिंग, गवर्नमैंट,सीपीएसयू/पीएसयू,संस्थान/संगठन तथा ग्रुप हाऊसिंग सोसायटी’,‘इन्नोवेशन/न्यू टैक्नोलोजी/प्रोमोशनल प्रोजेक्ट्स समेत आर एंड डी प्रोजेक्ट्स इत्यादि’ तथा ‘बैस्ट एनर्जी ऑडिटिंग/ग्रीन बिल्डिंग/ईसीबीसी लागू करने वाली फर्म/एजेंसिज’ समेत चार कैटेगरी में ये पुरस्कार दिए जाएंगे।

For Detailed News-