हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सरकार ने पंचकुला शहर के सभी सेक्टरों की सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा
पंचकुला 4 जून- हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सरकार ने पंचकुला शहर के सभी सेक्टरों की सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा इसके लिए अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।
गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार ने अनब्रेक 1 में लोगो के लिए आर्थिक गतिविधियों को खोल दिया है ताकि विकास को गति प्रदान की जा सके । उन्होंने कहा कि सेक्टरों की सभी बाहरी सड़कों कि मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया जो लॉक डाउन के दौरान प्रभावित हो गया था। उन्होंने बताया कि एमडीसी में सेक्टर 3 से 4, 1 से 4 , 4 से 5, 3 से 6 व 4 से 6 सड़कों की लगभग 2•66 करोड़ रुपए की लागत से तीन साल कि डिफेक्ट लाइबिलिटी के तहत बनाई जाएगी। यह कार्य लगभग 8 मह में पूरा कर लिया जायेगा। सेक्टर दिविडर रोड 4 से 6, 3 से 4, 3 से 6 व 4 से 1 तक सड़कों कि लगभग 20 किलोमीटर लम्बाई की सड़कें बनाई जाएंगी जिनसे शहर के लोगो का आवागमन ठीक होगा।
उन्होंने नारियल तोड़ कर सड़क कार्य का सुभारंभ किया और अधिकारियों को गुणवत्ता युक्त सामग्री लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान सोशल डिस्टैंस का पालन किया गया और लोगो को भी कोरोंना से बचाव के लिए सचेत एवम् जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार लोगो की भलाई के लिए निरंतर प्रयास कर रही और बेहतर निर्णय ले रही है । इसके अलावा कोरोना बचाव के लिए भी कारगर उपाय एवम् कदम उठाए जा रहे है ताकि प्रदेश को शीघ्र कोरॉना मुक्त बनाया जा सके।
इस मौके पर शहारी विकास प्राधिकरण के अधीक्षक अभियंता संजीव चोपड़ा , कार्यकारी अभियंता एन के पायल सहित एस डी इ पूर्ण चंद भी मौजूद रहे।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!