*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने गांवों में शहरों की तर्ज पर सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मुहिम को आगे बढाते हुए आज जिला के 2 गांवों में 72 लाख रूपए के विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

– गांव कोट में 25 लाख रूपए की लागत से निर्मित सामुदायिक केन्द्र और गांव रामगढ में 47 लाख रूपए की लागत से निर्मित मिश्रों वाली धर्मशाला का किया उदघाटन

– सामुदायिक केन्द्र और धर्मशालाओं के निर्माण से लोगों में समरसता, एकता और भाईचारे की भावना पैदा होती है-गुप्ता

– विकास के जितने कार्य पिछले 50 सालों में हुए हैं, उससे कहीं अधिक पिछले 7 वर्षों में किए-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed News-

पंचकूला, 1 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने राज्य सरकार की गांवों में शहरों की तर्ज पर सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मुहिम को आगे बढाते हुए आज जिला के 2 गांवों में 72 लाख रूपए के विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। श्री गुप्ता ने गांव कोट में 25 लाख रूपए की लागत से निर्मित सामुदायिक केन्द्र और गांव रामगढ में 47 लाख रूपए की लागत से निर्मित मिश्रों वाली धर्मशाला का उदघाटन किया।
इस अवसर पर नगर निगम के महापोर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे। गांव पहुंचने पर ग्रामवासियों नेे श्री गुप्ता को पगड़ी पहना कर उनका भव्य स्वागत किया।


गांव कोट में सामुदायिक केन्द्र का उदघाटन करने उपरांत समारोह को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि किसी भी गांव में सामुदायिक केन्द्र के निर्माण से लोगों में समरसता, एकता और भाईचारे की भावना पैदा होती है क्योंकि इन केन्द्रों में समाज के सभी वर्गों के लोग सुख-दुख की घड़ी या अन्य सामाजिक आयोजनों में एकजुट होते हैं। इस अवसर पर उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सामुदायिक केन्द्र के प्रांगण में जर्जर अवस्था में स्थित धर्मशाला को 15 दिन में गिरा कर सामुदायिक केन्द्र की चारदीवारी की जाए ताकि गांव वासी इस सामुदायिक केन्द्र का बेहतर ढंग से उपयोग कर सकें।

हर गांव में बनाए गए हैं सामुदायिक केन्द्र


गांववासियों को इस अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए श्री गुप्ता ने दावा करते हुए कहा कि पिछले 50 वर्षों के शासन काल में शायद ही कभी गांवों में इतनी बड़ी संख्या में सामुदायिक केन्द्रों का निर्माण किया गया जितना कि पिछले 7 वर्षों के कार्यकाल में हुआ है। उन्होंने कहा कि आज शायद ही कोई ऐसा गांव होगा जहां सामुदायिक केन्द्र की सुविधा उपलब्ध न हो।

https://propertyliquid.com

पहले चरण में 12 गांवों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) स्थापित, लोग जल्द से जल्द सीवर कनैक्शन के लिए करें आवेदन
श्री गुप्ता ने कहा कि विकास की दृष्टि से गांव शहरों से पीछे न रहें, इसके लिए गांवों में करोड़ों रूपए के विकास कार्य करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि बिजली-पानी और सीवरेज जैसी मूलभूत सुविधाएं प्रत्येक गांव  में उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसी कड़ी में पहले चरण में 14 गांवों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) स्थापित करने का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसमें से 12 गांवों में एसटीपी लगाए जा चुके हैं जबकि गांव सकेतड़ी और रामगढ़ में कार्य प्रगति पर है। उन्होंने अपील की कि जिन-जिन गांवों में सीवरेज की व्यवस्था हो चुकी है वहां लोग जल्द से जल्द सीवर कनैक्शन के लिए आवेदन करें, जो कि निशुल्क है।

स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, आधारभूत संरचना और रोज़गार के क्षेत्र में हुई अभूतपूर्व प्रगति
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विकास के जितने कार्य पिछले 50 सालों में हुए हैं, उससे कहीं अधिक पिछले 7 वर्षों में किए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, आधारभूत संरचना और रोज़गार के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। नागरिक अस्तपाल सेक्टर 6 में पीजीआई चण्डीगढ़ की तर्ज पर सभी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं, जिनमें डायलासिस, सीटी स्कैन, कैथलैब, एमआरआई भी शामिल हैं। इसके अलावा मरीज़ों को सभी दवाईयां निशुल्क प्रदान की जाती हैं। इसी प्रकार बच्चों को गुणवत्तापूर्वक शिक्षा उपलब्ध करवाने की दृष्टि से 5 स्कूलों को 10वीं से 12वीं तक अपग्रेड किया गया है।

युवाओं को मेरिट के आधार पर दी जा रही सरकारी नौकरी
श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा ट्रांसपेरेंट रिकरूटमेंट सिस्टम लागू किया गया है ताकि प्रतिभावान युवाओं को सरकारी नौकरी का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की पारदर्शी नीति के परिणामस्वरूप आज युवाओं में विश्वास पैदा हुआ है कि वे मेहनत करके रोज़गार हासिल कर सकते हैं।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने कहा कि इस सामुदायिक केन्द्र का निर्माण नगर निगम द्वारा 25 लाख रूपए की लागत से किया गया है। उन्होंने कहा कि गांव के सभी वर्गों के लोग इस सामुदायिक केन्द्र का लाभ विभिन्न आयोजनों के लिए उठा सकेंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे लोगों के की समस्या के समाधान के लिए तत्परता से कार्य कर रहे हैं।
इस मौके पर डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर दीपक सूरा, एसई विजय गोयल, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, जिला उपाध्यक्ष सुशील सिंगला, मनोनीत पार्षद सतबीर चैधरी, पार्षद रितु गोयल, जय कौशिक, सुनीत सिंगला, राजकुमार जैन, सुशील गर्ग, गौतम प्रसाद, राजेश निषाद, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, मंडल महामंत्री कृष्ण कुमार व सुभाष शर्मा भी उपस्थित थे।
इसके उपरांत गांव रामगढ में 47 लाख रूपए की लागत से निर्मित मिश्रों वाली धर्मशाला का उदघाटन करने उपरांत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि इस धर्मशाला के उदघाटन से लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि इस धर्मशाला के निर्माण से गांव वासी अपने सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन यहां कर सकेंगे।

आज पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी एक बेहतर करियर विकल्प-गुप्ता
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने लोगों से आहवान किया कि वे अपने बच्चों को खेलों की ओर प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि आज पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी एक बेहतर करियर विकल्प है। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से युवा न केवल नशे जैसी बुरी आदत से दूर रहेंगे बल्कि अपने स्वास्थ्य को भी बेहतर रख सकेंगे। राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं। राज्य सरकार की नई खेल नीति के तहत ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 6 करोड़ रूपए, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ तथा कांस्य पदक विजेता को ढाई करोड़ रूपए की राशि दी जाती है। उन्होंने कहा कि पंचकूला के ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना, रोजगार आदि क्षेत्रों में पिछले सात सालों में किए गए विकासात्मक कार्यों पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में नगर निगम के महापोर श्री कुलभुषण गोयल, डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर दीपक सूरा, एसई विजय गोयल, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, जिला उपाध्यक्ष सुशील सिंगला, पार्षद परमजीत कौर, रितु गोयल, जय कौशिक, सुनीत सिंगला, उषा रानी, सुशील गर्ग, मनोनीत पार्षद सतबीर चैधरी, राजकुमार जैन, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, मंडल महामंत्री कृष्ण कुमार, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष बिंदर गुज्जर, गुरमीत लंबरदार तथा बहादुर सैनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।