*हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वालों को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित*
*सीनियर विंग में आईटीबीपी प्लाटून व जूनियर विंग में एनसीसी प्लाटून लड़कियां रही प्रथम*
पंचकूला, 15 अगस्त हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान इंद्रधनुष आडिटोरियम सैक्टर 5 में खेल, शिक्षा, सामाजिक क्षेत्र, कला, सरकारी कार्य, चिकित्सा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वालों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने खेल के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाले रीदित्या झालारिया, प्रिशा, आकासा शर्मा, कायना भारद्वाज, प्रांजल गुलाटी, आशना चैधरी, भूमिका राणा, निरजला टयोटिया, रीना, वैभव सोनी, गोपेश वर्मा, हर्षिता पुत्री गौरी शंकर, हर्षिता पुत्री अनिल जाखड़, मनवीर कौर, वंश कनौजिया और सताक्षी मिश्रा को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कला के क्षेत्र में बी वर्चस्वानी मिश्रा और सुश्री शाम्भवी को, शिक्षा के क्षेत्र में महिमा, ललित, अनन्या, रचित बिश्नोई, सामाजिक कार्य के क्षेत्र में राजेश मल्होत्रा, मीना कुमारी, डा. वंशिका शर्मा, सुरेन्द्र और रचना राॅय, चिकित्सा के क्षेत्र में भारतीय चिकित्सा परिषद के रजिस्ट्रार डा. दिनेश शर्मा को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सरकारी क्षेत्र में एसीपी कालका जोगेन्द्र शर्मा, डिटेक्टिव स्टाफ के निरीक्षक निर्मल सिंह, एसआई प्रवीन, अपराध शाखा इंचार्ज निरीक्षक योगविन्द्र सिंह, पुलिस चैकी इंचार्ज सेक्टर-10 एसआई मनदीप सिंह, गुप्तचर विभाग के एएसआई सुरेन्द्र कुमार, महिला मुख्य सिपाही अनिता, पुलिस उपायुक्त के नायब रीडर मुख्य सिपाही सुनील कुमार, समीक्षा सैल के मुख्य सिपाही छोटू राम, सिपाही सोहन लाल, मुख्य सिपाही विक्रम सिंह को प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया।
उन्होंने जिला मत्स्य अधिकारी राजन खोरा, नायब सदर कानूनगो के एनएसके मुकेश महाजन, पीडब्ल्यूडी के कनिष्ठ अभियंता दीपक और नरेश कुमार, तहसील कार्यालय लिपिका वर्षा, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता प्रमोद, मुख्य सफाई निरीक्षक अविनाश सिंगला, सफाई मित्र पालिनि स्वामी और धर्मेन्द्र को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने राजकीय मिडल विद्यालय मंडलाय के पीटीआई वीरेन्द्र सिंह, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-15 के प्रधानाचार्या बलजिन्द्र कौर, राजकीय पाॅलीटैक्निकल सेक्टर-26 की सुदेश शर्मा, अंजली, राजकीय प्राइमरी स्कूल महेशपुर की टीचर हरप्रीत शर्मा, मरांवाला स्कूल के प्राइमरी टीचर सुरेन्द्र गर्ग, डा. रितु गर्ग, सेक्टर-19 विद्यालय से ललित कला प्राध्यापिका दीपा रानी, राजकीय काॅलेज बरवाला के सहायक प्रोफेसर डा. शुभा को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
*सीनियर विंग में आईटीबीपी प्लाटून व जूनियर विंग में एनसीसी प्लाटून लड़कियां रही प्रथम*
मार्च पास्ट के दौरान सीनियर विंग परेड में हिस्सा लेने वाली आईटीबीपी प्लाटून ने पहला, एनसीसी प्लाटून लड़कियों ने दूसरा और हरियाणा पुलिस प्लाटून पंचकूला ने तीसरा स्थान हासिल करने पर ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। जूनियर विंग में एनसीसी प्लाटून लड़कियों ने पहला, प्रजातंत्र के पहरी सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर-4 प्लाटून ने दूसरा और एनसीसी प्लाटून लड़कों ने तीसरा स्थान हासिल करने पर ट्राफी देकर सम्मानित किया।