Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सेक्टर-12ए स्थित भगवान वाल्मिकी मंदिर में माथा टेक लिया आशीर्वाद

-श्री गुप्ता ने वाल्मिकी मंदिर में अपनी टीम के साथ स्वच्छता अभियान के तहत करी साफ-सफाई

-प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का महर्षि वाल्मिकी के नाम पर अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के लिए हरियाणा वाल्मिकी महासभा ने किया धन्यवाद

-भगवान वाल्मिकी ने समाज में भाईचारे और समरसता का दिया संदेश-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला, 21 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-12ए स्थित भगवान वाल्मिकी मंदिर में माथा टेक आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत श्री गुप्ता ने वाल्मिकी मंदिर में स्वच्छता अभियान के तहत अपनी टीम के साथ साफ-सफाई की।
श्री गुप्ता ने कहा कि भगवान वाल्मिकी ने समाज को दशा और दिशा दी। उन्होंने लोगों को भाईचारे और समरसता का संदेश दिया। हमें भगवान वाल्मिकी के बताए गए आदर्शों पर चलते हुए देश व प्रदेश में भाईचारा बनाकर एक होकर प्रदेश के विकास के लिए योगदान देना चाहिए।

श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 22 जनवरी तक देश में एक विशेष अभियान चलाकर सभी ंमंदिरों और धार्मिक स्थलों पर साफ सफाई की जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में धार्मिक स्थलों का जीर्णोधार किया जा रहा है।


इस अवसर पर हरियाणा वाल्मिकी महासभा के पदाधिकारियों ने समाज की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का महर्षि वाल्मिकी के नाम पर अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर वाल्मिकी महासभा के पदाधिकारियों ने पूर्व में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष द्वारा वाल्मिकी मंदिर को दान दी गई 11 लाख रुपये की राशि मुख्यालय से वापिस दिलवाने का अनुरोध किया ताकि मंदिर का सौंदर्यकरण किया जा सके। इस पर श्री गुप्ता ने जल्द ही उन्हें यह राशि दिलवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, बीजेपी के पूर्व जिला प्रधान अजय शर्मा, मंडल अध्यक्ष प्रमोद वत्स, युवराज कौशिक, डीपी सिंगल, सुदेश बिडला, वाल्मिकी महसभा के प्रधान राजिंद्र लौहाट, उपप्रधान जसी, उपाध्यक्ष प्रेम जी, कोषाध्यक्ष कृष्ण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

https://propertyliquid.com