हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सभी मंदिर प्रबंधन समितियों से श्रद्धालुओं के जूते मंदिर से बाहर रखवाने की करी अपील
प्रबंधन समितियां श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के बाहर जूता घर की करे व्यवस्था
श्री गुप्ता ने स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत सेक्टर-9 में शिव मंदिर परिसर की करी साफ-सफाई
प्रत्येक पंचकूलावासी 22 जनवरी के दिन को एक पर्व के रूप में मनाए-विधानसभा अध्यक्ष
पंचकूला, 19 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छ तीर्थ अभियान में सक्रियता के साथ अपनी भूमिका निभा रहे है। श्री गुप्ता ने आज शिव मंदिर सेक्टर-9 में मंदिर परिसर की सफाई कर पंचकूलावासियों को इस मुहिम में बढ़चढ़कर अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
श्री गुप्ता ने शिवलिंग पर जल चढ़ाकर मंदिर में स्वच्छता अभियान की शुरूआत की।
सेक्टर-9 स्थित शिव मंदिर में बने जूते के रैक को मंदिर परिसर के बाहर रखवाया
इस अवसर पर उन्होंने पंचकूला की सभी मंदिर प्रबंधन समितियों से अपील करी कि वे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जूते और चप्पल मंदिर के बाहर रखने की व्यवस्था करें ताकि मंदिर की स्वच्छता बनी रहे। इसके लिए सभी मंदिरों के बाहर जूताघर और शूरैक की व्यवस्था की जाए ताकि श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश करने से पूर्व अपने जूते इनमें रख सके। श्री गुप्ता ने सेक्टर-9 स्थित शिव मंदिर में बने जूते के रैक को मंदिर परिसर के बाहर रखवाया।
मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारी आमजन को जागरूक करे
श्री गुप्ता ने कहा कि मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारी भी इस व्यवस्था का पालन करें और जूते, चप्पल बाहर निकाल कर ही मंदिर में प्रवेश करें ताकि अन्य लोग भी उनसे प्रेरणा ले सकें। इसके अलावा समिति के पदाधिकारियों द्वारा आमजन को इस संबंध में जागरूक किया जाए ताकि वे धार्मिक स्थलों की पवित्रता को बनाए रखने में अपना सहयोग दें सके।
विधानसभा अध्यक्ष ने मंदिर परिसर में श्रमदान किया
विधानसभा अध्यक्ष ने मंदिर परिसर में भगवान के चरणों में श्रमदान किया और परम आनंद की अनुभूति ली। उन्होनंे कहा कि यह सौभाग्य का विषय है कि लगभग 550 वर्षों के बाद हमारे जीवन काल में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में होने जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचकूलावासी 22 जनवरी के दिन को एक पर्व के रूप में मनाए और भगवान श्री राम के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा दिखाते हुए अपने घर के आंगन में कम से कम पांच दीपक अवश्य जलाए।
इस अवसर पर मंदिर में भगवान श्री राम का कीर्तन किया गया, जिससे संपूर्ण मंदिर राममयी हो गया।
इस मौके पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, जय कौशिक, सुनीत सिंगला, मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, युवराज कौशिक, सिद्धार्थ राणा, प्रदेश बीजेपी सदस्य रेणू माथुर, एसपी गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।