Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने संकट मोचन श्री बाला जी धाम सेक्टर-12ए पंहुचकर चतुर्मास महायज्ञ में लिया भाग

-श्री गुप्ता ने श्री श्री 1008 स्वामी राजेश्वरानंद जी महाराज के चरणों मे ंनमन कर लिया आशीर्वाद

For Detailed

पंचकूला, 23 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज संकट मोचन श्री बाला जी धाम सेक्टर-12ए पंहुचकर चतुर्मास महायज्ञ में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने वृंदावन से आए श्री श्री 1008 स्वामी राजेश्वरानंद जी महाराज के चरणों में नमन कर आशीर्वाद लिया और प्रवचनों को सुना।
श्री गुप्ता के साथ पंचकूला नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल और बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर बुन्देलखंड से स्वामी राघेवेंद्र जी महाराज ने भी उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रवचन दिए। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने बड़े ही ध्यान से प्रवचनों को सुना व स्वामी जी का आशीर्वाद लिया।
संकट मोचन श्री बाला जी धाम ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष द्वारा संकटमोचन मंदिर में दिए गए योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा की और धन्यवाद किया।
इस मौके पर श्री कृष्ण परिवार के सदस्यों ने श्री गुप्ता को भगवान श्री कृष्ण जी की माला पहनाकर सम्मानित किया।
इस मौके पर बृजलाल गर्ग, प्रवीन गोयल, एसपी सिंगला, रोशनलाल जिंदल, सतीश जिंदल, राकेश जगोता, पवन मित्तल, बीजेपी के जिला महामंत्री नरेश वत्स, पार्षद सोनिया सूद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com