गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने लोक निर्माण वि़श्राम गृह से मेरी माटी मेरा देश के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम अमृत कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए किया रवाना

श्री गुप्ता ने कलश लेकर रवाना हुए प्रतिनिधिमंडल को दी शुभकामनाएं, राष्ट्रीय गौरव से जुड़े कार्यक्रम में पंचकूला की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी कलश यात्री बधाई के पात्र

For Detailed

पंचकूला, 29 अक्तूबर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सैक्टर-1 के लोक निर्माण वि़श्राम गृह से मेरी माटी मेरा देश के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम अमृत कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया।


इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा के नोडल अधिकारी श्री गगनदीप सिंह भी मौजूद रहे।
मेरी माटी-मेरा देश के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत पंचकूला जिला के सभी गांवों व नगर निगम, परिषद व पालिका के सभी वार्डों से एकत्रित मिट्टी के कलश रविवार को दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए रवाना किए गए। मिटटी के कलश लेकर चारों ब्लाॅको के जनप्रतिनिधि पिंजौर के गांव के कंडियाला सरपंच करण सिंह, बरवाला के संपरंच ओम सिंह, मोरनी के सरपंच उदय सिंह, रायपुररानी के सरपंच बलजीत सिंह, नगर निगम पार्षद सुरेश वर्मा दिल्ली के लिए रवाना हुए।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कलश लेकर रवाना हुए प्रतिनिधिमंडल को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि नई दिल्ली में 30-31 अक्टूबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम में आपको जिला का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। आजादी के अमृत काल में राष्ट्रीय कार्यक्रम में भागीदारी करना अत्यंत गर्व का विषय है।


उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 31 अक्टूबर 2023 को विजय चैक, कर्तव्य पथ पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के समापन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान की अमृत कलश यात्रा के समापन का प्रतीक होगा जिसमें देश के सभी जिलों के अमृत कलश यात्री उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के दो वर्ष के लंबे अभियान के समापन का भी प्रतीक होगा, जो भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने का उत्सव मनाने के लिए 12 मार्च 2021 को शुरू किया गया था।


इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रमोद वत्स, युवराज कौशिक, प्रोजेक्ट आफिसर चिराग व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com