हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने गांव कोट में अंबेडकर भवन का विधिवत किया शिलान्यास
-श्री गुप्ता ने अंबेडकर भवन के निर्माण के लिए डाॅ. भीम राव अंबेडकर सेवा समिति कोट को अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये की राशि दी थी
’समाज को शिक्षित होने के साथ साथ संगठित होने की भी आवश्यकता- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष’
पंचकूला, 27 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज गांव कोट में अंबेडकर भवन का विधिवत शिलान्यास किया। श्री गुप्ता ने अंबेडकर भवन के निर्माण के लिए डाॅ. भीम राव अंबेडकर सेवा समिति कोट को अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये की राशि दी थी। श्री गुप्ता ने डाॅ. भीम राव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा की श्री गुप्ता ने कहा कि बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अंबेडकर ने आजादी के बाद विभिन्न धर्म, जाति और क्षेत्र के लोगों को एकसूत्र में पिरोये रखने के लिये देश के संविधान की रचना की। आज भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अंबेडकर द्वारा वर्षों पूर्व दिया गया संदेश शिक्षित बनो, संगठित रहो आज भी उतना ही सार्थक है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अंबेडकर के सम्मान में हरियाणा विधानसभा में डाॅ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई है। इसके अलावा उनके द्वारा रचित संविधान की प्रतिलिपि भी विधानसभा भवन के प्रवेश द्वार पर रखी गई है ताकि विधानसभा में आने वाले सदस्यों को उनके कत्र्तव्यों का बोध हो।
इस अवसर पर अबेडकर सेवा समिति कोट के प्रधान बलबीर राम, एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमरीक सिंह, जिला उपाध्यक्षक उमेश सूद, सुशील सिंगला, पूर्व सरपंच नथू सिंह, मनोनीत पार्षद सतबीर चैधरी, पूर्व बीपीसी मेंबर अलीपुर कुलदीप, पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, ब्राहम्ण समाज सेवा समिति के प्रधान गौतम शर्मा, मार्केट कमेटी के पूर्व प्रधान अशोक शर्मा , राजकुमार राणा, सुरेश सैनी, अमरजीत भरैली, मानक टबरा से रमेशचंद, हरपाल सिंह, दयाल चंद, बलबीर अटवाल, तलबिंदु अटवाल, केशो राम, गुरदास लाल, श्याम लाल मास्टर, राममेहर, सरदार गोविंद, राम निवास, सेवा सिंह, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।