हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर में प्रदेश के पहले राजकीय संस्कृत महाविद्यालय का किया भूमि पूजन
22.19 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 2 वर्ष में पूरा होगा महाविद्यालय
महाविद्यालय में छात्र एवं छात्राओं के लिए हाॅस्टल की होगी अलग व्यवस्था
महाविद्यालय संस्कृत भाषा के क्षेत्र में देश को देगा नई दिशा- विधानसभा अध्यक्ष
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर में लक्ष्मी धर्मशाला के समीप प्रदेश के पहले राजकीय संस्कृत महाविद्यालय का भूमि पूजन किया। यह महाविद्यालय लगभग 22.19 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 2 वर्ष में पूरा होगा।
श्री गुप्ता के पंहुचने पर गुरुकुल के विद्यार्थियों ने संस्कृत श्लोको के उच्चारण के साथ उनका स्वागत किया। विधानसभा अध्यक्ष ने मंत्रोच्चारण के बीच श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय का विधिवत भूमि पूजन किया और निर्माण कार्य की शुरूआत की।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि वे हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते है कि उन्होंने प्रदेश के पहले राजकीय संस्कृत महाविद्यालय को श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर में बनाने का निर्णय लिया। उन्होनंे कहा कि यह हर्ष का विषय है कि इस महाविद्यालय का भूमि पूजन नवरात्रों के पावन अवसर पर किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा वेदो और पुराणो की भाषा है और इस महाविद्यालय की स्थापना से संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार देश-विदेश में भी होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संस्कृत भाषा का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार हुआ है, जिसके माध्यम से हमारी समृद्ध प्राचीन सभ्यता विश्व के कौने-कौने में फैली है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह महाविद्यालय अपने निर्धारित समय दो वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होनंे कहा कि इस महाविद्यालय की कक्षाएं वर्ष-2020 और 2021 से भंडारागृह में आयोजित की जा रही है जहां विद्यार्थी संस्कृत के विभिन्न कोर्सों में शिक्षा ग्रहण कर रहे है। श्री गुप्ता ने कहा की यह महाविद्यालय संस्कृत भाषा के क्षेत्र में देश को एक नई दिशा देगा।
दो एकड़ से अधिक क्षेत्र में बनने वाले इस दो मंजिला महाविद्यालय में प्रिंसीपल रूम के अलावा रैम्प, काॅरिडोर, कम्प्यूटर लैब, स्मार्ट क्लास रूम, लिफ्ट, कैंटिन, लाईब्रेरी, योगा रूम कम मेडिटेशन रूम और सेमिनार रूम की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके अलावा दिव्यांग छात्रों के लिए अलग से शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। महाविद्यालय में छात्र व छात्राओं के लिए अलग हाॅस्टल की व्यवस्था भी होगी।
श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रिटा गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में महाविद्यालय की कक्षाएं भंडारागृह के प्रथम तल पर आयोजित की जा रही है, जिसमें 116 छात्र-छात्राए शिक्षा ग्रहण कर रहे है। महाविद्यालय में विभिन्न कोर्स जैसे विशारद, शास्त्री, डिप्लोमा इन ज्योतिष, डिप्लोमा इन कर्मकांड और डिप्लोमा इन संस्कृति प्रोफिशियेसी करवाए जाते है।
इस अवसर पर माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, सचिव शारदा प्रजापति, हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष केसी शर्मा, राजकीय काॅलेज मोरनी की प्रिंसीपल सैलजा, राजकीय काॅलेज नारायणगढ की प्रिंसीपल प्रोमिला मलिक, राजकीय महाविद्यालय बरवाला के प्रिंसीपल डाॅ हेमंत वर्मा, राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 की वाईस प्रिंसीपल रितु यादव, राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 के संस्कृत प्रोफसर डाॅ जितेंद्र, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के एसडीओ राकेश पहूजा, गुरुकुल महाविद्यालय के आचार्य स्वामी निवासन, ईश्वर जिंदल तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।