हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सेक्टर-20 के सामुदायिक केंद्र का महाराजा अग्रसेन के नाम पर किया नामकरण
-युवाओं को शहीदों व महापुरूषों के बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए-श्री ज्ञानचंद गुप्ता
-श्री गुप्ता ने महाराजा अग्रसेन जयंति व नवरात्र की प्रदेशवासियों व जिलावासियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
पंचकूला, 15 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सामुदायिक केंद्र सेक्टर-20 का महाराजा अग्रसेन के नाम पर नामकरण किया। उन्होंने बताया कि सेक्टर 17 स्थित सामुदायिक केंद्र का नाम शहीदों व महापुरूषों के नाम पर रखा गया है ताकि युवा पीढ़ी को उनके द्वारा दिए गए बलिदानों से प्रेरणा मिल सके।
इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, शिवालिक बोर्ड के वाईस चेयरमैन ओमप्रकाश देवी नगर, जेजेपी के जिलाध्यक्ष दिलबाग नैन भी उपस्थित थे।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। महाराजा अग्रसेन जी की जयंति के अवसर पर इस सामुदायिक भवन का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने का उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इससे पूर्व उन्होंने प्रदेशवासियों व जिलावासियों को नवरात्र व महाराजा अग्रसेन जयंति की बधाई दी। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन की कृप्या से ही पूरा अग्रवाल समाज फल फूल रहा है और महाराज अग्रसेन के संदेशों को जन जन तक पंहुचाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसेन वैसे क्षत्रिय थे परंतु उन्होंने जब देखा की हवन यज्ञ में पशुओं की बलि दी जाती है तो उन्होंने क्षत्रिय समाज का त्याग कर वैश्व समाज से नाता जोड़ लिया।
उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसेन जी का प्रयास था कि पिछड़े और गरीब व्यक्ति को समाज के अन्य लोगों के समकक्ष बनाया जाए। इसलिए जो भी व्यक्ति गरीब व पिछडा हुआ उनके पास आता था तो सभी मिलकर एक रुपया और एक ईंट से सारा समाज उस व्यक्ति को देते थे, जिससे उसका मकान भी बन जाता था और पैसे से अपना व्यापार शुरू करके औरों के समकक्ष बन जाता था। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी की जयंति देश में ही नहीं पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाई जा रही है। हमें उनके द्वारा दिए गए शिक्षा व आदर्शों पर चलना चाहिए। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा एक हरियाणवी एक का नारा देकर पूरे प्रदेश को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य किया हैं। उन्होंने सारे प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में समानरूप से विकास करवाया। पंचकूला पर तो मुख्यमंत्री जी की विशेष कृप्या रही वरना पुरानी सरकारों में पंचकूला पूरी तरह पिछडा हुआ और विकास से परे था। बीजेपी सरकार ने पिछले 9 सालों में प्रदेश की तस्वीर बदल दी और पिछले 50 वर्षों में जितना कार्य हुआ उससे ज्यादा बीजेपी ने 9 वर्षों में पूरा कर दिखाया। उन्होंने कहा कि उन्होंने पंचकूला के विकास के लिए सात सरोकार निर्धारित किए है, स्लमफ्री, नशा मुक्त, अतिक्रमण मुक्त, पाॅलिथीन मुक्त, स्ट्रे डाॅग व कैटल मुक्त और प्रदूषण मुक्त बनाने का प्रयास किया है परंतु कोई भी बड़ा अभियान बिना जन भागीदारी के पूरा नहीं हो सकता। इसलिए उन्होंने पंचकूलावासियों से इन सात सरोकारों पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की ताकी पंचकूला को हरा-भरा, सुंदर व स्वच्छ बनाया जा सके। उन्होनंे सेक्टर-20 के व्यापारियों से अतिक्रमण हटाने मे ंसहयोग की अपील की ताकि मार्केंट को खुली, साफ व सुथरी बनाया जा सके। उन्होनंे बताया कि सेक्टर-20 में अतिक्रमण बिल्कुल भी बरदाशत नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रदेश के युवा महामंत्री योगेंद्र शर्मा, मंडलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, हरेंद्र मलिक, स्थानीय पार्षद सुशील गर्ग, सोनू बिडला, रितू गोयल, जय कौशिक, सुरेश वर्मा, सेक्टर-20 मार्केंट के प्रधान राकेश गोयल, सीआर मित्तल सहित सेक्टर-20 की मार्केंट के व्यापारी, दुकानदारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।