हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सेक्टर-5 में माता मनसा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित फिजियो एंड दर्द निवारक सेंटर का विधिवत रिबन काटकर किया उदघाटन
-श्री गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये की राशि माता मनसा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट को देने की करी घोषणा
-श्री गुप्ता ने मनसा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट की पूरी टीम को दी बधाई व शुभकामनाएं
पंचकूला, 15 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अश्विन नवरात्र के पहले दिन आज सेक्टर-5 में माता मनसा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित फिजियो एंड दर्द निवारक सेंटर का विधिवत रिबन काटकर उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि इस आधुनिक मशीनों से लैस फिजियो एंड दर्द निवारक सेंटर के शुरू होने से पंचकूलावासियों को कम खर्च पर इलाज की बेहतर सुविधाए मिलेगी। श्री गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से माता मनसा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट को 11 लाख रुपये की राशि को देने की घोषणा की।
इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, शिवालिक बोर्ड के वाईस चेयरमैन ओमप्रकाश देवीनगर, माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के सीईओ अशोक बंसल भी उपस्थित थे।
श्री गुप्ता ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि इस फिजियो एवं दर्द निवारक सेंटर में अति आधुनिक मशीने की व्यवस्था की गई है जोकि एशिया के 8-10 सेंटरों में ही उपलब्ध है। इस सेंटर में जिले के नागरिकों को कम फीस पर सस्ता और बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट पिछले 50 वर्षों से चंडीगढ और पंचकूला में गरीब व जरूरतमंदों की सेवा कर रहा है। इस ट्रस्ट ने कोरोना काल में भी गरीब व जरूरतमंदों को मास्क, सेनिटाईजर, आॅक्सीमीटर और दो हजार लोगों को प्रतिदिन खाना खिलाकर पुण्य का कार्य किया है। केंद्र और हरियाणा सरकार का प्रयास है कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं व फ्री इलाज लोगों तक पंहुचे इसलिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के 40 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड देकर सरकारी व निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज करवाने का अवसर प्रदान किया है। इसके पीछे पीएम की मंशा थी कि देश का कोई भी गरीब व्यक्ति इलाज से वंचित ना रहे।
उन्होंने बताया कि श्रीमाता मनसा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट आधुनिक मशीनों द्वारा एक डेंटल अस्पताल नो प्रोफिट नो लाॅस पर चलाकर लोगों की सेवा कर रहा है। उन्होंने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि वो भी ग्रेन मार्केंट में व्यापार किया करते थे तब इस ट्रस्ट के साथ काफी समय से जुड़ कर उन्हें भी लोगों की सेवा करने का अवसर मिला। उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रतिदिन आधुनिक मशीनों द्वारा खाना तैयार करवाकर गरीब व जरूरतमंद लोगों को खिलाया जा रहा है। उन्होंने मनसा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट की पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी।
उन्होंने ट्रस्ट को आश्वासन दिया यदि गरीब व जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए और फंड्स की जरूरत पडेगी, तो वे उसके लिए भी पीछे नहीं हटेंगे।
इस अवसर पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, हरेंद्र मलिक, सुरेश वर्मा, माता मनसा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सतपाल गुप्ता, प्रधान विनोद मित्तल, उपप्रधान राजकुमार, ट्रस्टी सीताराम आहूजा, संदीप पराशर, अनुज अग्रवाल, रामजी दास, किशोरी लाल तथा ट्रस्ट के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।