हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने महाराजा अग्रसेन की जीवनी पर आधारित खूबसूरत नाटिका में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
महाराजा अग्रसेन जी की जयंती के उपलक्ष में आज सेक्टर 5 इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित महाराजा अग्रसेन की जीवनी पर आधारित खूबसूरत नाटिका में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रेमजी गोयल और पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।
इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में
मुंबई की एक प्रसिद्ध मंडली द्वारा
महाराजा अग्रसेन की जीवनी पर आधारित खूबसूरत नाटिका का मंचन किया गया। इस नाटिका का मकसद महाराजा अग्रसेन
जी द्वारा दिए गए संदेशों को जन-जन तक पहुंचाना है।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि महाराजा अग्रसेन की जयंती उत्सव भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में भी धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती अग्रवाल भवन में धूमधाम से मनाई जाएगी और महाराजा अग्रसेन जयंती के माध्यम से उनके द्वारा दिए गए संदेशों व आर्दर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक भव्य आयोजन किया जाएगा।
उन्होने बताया कि महाराजा अग्रसेन की जयंती उत्सव के उपलक्ष्य में 6 अक्तूबर से लगातार अग्र समाज द्वारा अलग अलग कार्यक्रम चलाए जा गए। श्री गुप्ता ने बताया कि अग्रवाल भवन, सेक्टर 16 में विशाल मेडिकल कैंप लगाया गया, जिसमें डाॅक्टरों की टीम द्वारा हजारों लोगों की निःशुल्क जांच व टेस्ट भी किए गए। इस दौरान आयोजित रक्तदान शिविर में लगभग 650 लोगों ने रक्तदान किया लोगों द्वारा दान दिए गए रक्त से किसी जरूरतमंद व दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। हर व्यक्ति को जीवन में 10 बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। श्री गुप्ता ने बताया कि इस दौरान पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों में एक भव्य कार रैली निकाली गई जिसमें जिले के लोगों ने बढचढ कर भाग लिया। महाराजा अग्रसेन जयंती के दौरान महिला एवं बच्चों की रंगोली, महेंदी एवं ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई और बच्चों को सम्मानित भी किया गया। इसी कडी में विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया, शोभायात्रा सैक्टर-7 से शुरू होकर शहर के कई सैक्टरों से होकर सैक्टर-16 के अग्रवाल भवन पर सम्पन्न हुई। इस शोभायात्रा में सैंकडो महिला व पुरूषों ने नृत्य कर खुशी जाहिर की ओर हजारों लोगों ने भाग लिया।
इस अवसर पर पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता, बृजलाल गर्ग,अमित जिंदल, राजीव गुप्ता, तेजपाल गुप्ता, कुसुम गुप्ता, सत्यनारायण गुप्ता तथा अगर समाज के गण मान्य लोग मौजूद थे