*MC Commissioner reviews financial status of Corporation; directs officers to submit detailed report on reciet during last 5 years*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने ट्राईसिटी ईको वॉरियर्स द्वारा आयोजित प्लास्टिक फ्री पंचकूला रैली को झंडी दिखा कर किया रवाना

श्री गुप्ता ने ट्राईसिटी ईको वॉरियर्स द्वारा विकल्प स्टोर के माध्यम से रिफंडेबल आधार पर 10 रूपए का कपड़े का थैला उपलब्ध करवाने की पहल की करी सराहना

ट्राईसिटी ईको वॉरियर्स को अपने स्वैच्छिक कोष से 2 लाख रूपए की राशि देने की करी घोषणा

मंडियों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर 10 रूपए के कपड़े के थैले उपलब्ध करवाने के लिए स्थापित की जाएंगी एटीएम मशीनें, नगर निगम शीघ्र तैयार करेगा रूप-रेखा-ज्ञानचंद गुप्ता

परियोजना को लागू करने के लिए नगर निगम को अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रूपए की राशि उपलब्ध करवाएंगे-श्री गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 8 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा पंचकूला को और अधिक स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिए दिये गए सात सरोकारों में एनजीओ और स्वयं सेवी संस्थाएं लगतार आगे आ कर इन्हें सफल बनाने में लगी हैं। इसी कड़ी में आज ट्राईसिटी ईको वॉरियर्स द्वारा प्लास्टिक फ्री पंचकूला रैली निकाली गई, जिसे श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने झंडी दिखा कर रवाना किया। यह रैली सनसिटी परिक्रमा गेट नंबर 2, सेक्टर 20 से शुरू होकर सेक्टर के विभिन्न स्थानों से गुजरती हुई सनसिटी परिक्रमा सोसायटी में ही संपन्न हुई।

call 9914976044


रैली में सेक्टरवासियों सहित 17 एनजीओज और स्कूलों की अहम सहभागिता रही। स्कूलाी बच्चों द्वारा ‘‘पॉलिथीन हटाओ-देश बचाओ‘‘ के नारों के साथ लोगों को पॉलीथीन का प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया गया। गुरूकुल स्कूल, सेक्टर 20 और सॉलिटेयर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने पॉलिथीन के दुष्प्रभावों पर आधारित नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुति दी। श्री ज्ञानचंद गुप्ता गुरूकुल स्कूल सेक्टर 20 से सनसिटी परिक्रमा तक रैली में शामिल हुए और लोगों को पॉलिथीन फ्री पंचकूला का संदेश दिया।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।
सनसिटी परिक्रमा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने प्लास्टिक फ्री पंचकूला रैली के आयोजन के लिए ट्राईसिटी ईको वॉरियर्स के संस्थापक पूजा अग्रवाल और अनुज अग्रवाल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ट्राईसिटी ईको वॉरियर्स द्वारा पूरे शहर में विकल्प स्टोर शुरू किए गए हैं जहां पर ग्राहकों को रिफंडेबल आधार पर 10 रूपए के हिसाब से कपड़े का थैला उपलब्ध करवाया जा रहा है। ग्राहकों द्वारा इन थैलों को इस्तेमाल के बाद लौटाने पर यह राशि ग्राहक को वापिस दे दी जाती है। इस संस्था द्वारा शुरूआती चरण में 50 हजार थैलों की व्यवस्था की गई है। इससे लोगों को बिना किसी खर्च के पॉलिथीन का विकल्प उपलब्ध हो रहा है। श्री गुप्ता ने इस प्रोजेक्ट को शहर में व्यापक स्तर पर चलाने के लिए ट्राईसिटी ईको वॉरियर्स को अपने स्वैच्छिक कोष से 2 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की।
श्री गुप्ता ने कहा कि लोगों को मंडियों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कपड़ों के थैले उपलब्ध करवाने के लिए एटीएम मशीनें स्थापित की जाएंगी जहां मात्र 10 रूपए में ग्राहक को कपड़े का थैला मिल सकेगा। इस परियोजना को लागू करने के लिए नगर निगम पंचकूला शीघ्र ही एक रूपरेखा तैयार करेगा जिसके लिए वे नगर निगम को अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रूपए की राशि उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों में फंड की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लगभग एक वर्ष पूर्व उन्होंने ‘‘हमारे सात सरोकार‘‘ नाम से एक अभियान की शुरूआत की थी जिसके तहत पंचकूला की विशिष्ट पहचान बनाने के लिए शहर को अतिक्रमण, स्लम, स्ट्रे कैटल, स्ट्रे डॉग, ड्रग, प्रदूषण व प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई के साथ-साथ आमजन, एनजीओज,़ आरडब्ल्यूए, शैक्षणिक संस्थान भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्हें प्रसन्नता है कि सनसिटी परिक्रमा सोसायटी के वॉलंटियर भी एक मिशन मोड में इन सात सरोकारों को पूरा करने के जुटे हैं। इन वॉलंटियर्स द्वारा प्रतिदिन लगभग 3 घंटे पॉलिथीन इकट्ठा करने के अलावा लोगों को पॉलिथीन के दुष्प्रभावों से अवगत करवाने के लिए जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है जो कि एक सराहनीय कदम है। प्लास्टिक हम सबके लिए हानिकारक है और इससे कैंसर जैसी भयानक बीमारी भी हो सकती है।


श्री गुप्ता ने कहा कि आमजन के सहयोग से सात सरोकारों के अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। राजकीय और निजी स्कूलों में ब्लॉक व जिला स्तर पर क्विज कंपीटीशनस का आयोजन करवाया गया जिसमें लगभग 40 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि 18 अक्तूबर को फिर से सात सरोकारों पर क्विज कंपीटीशन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वे पर्यावरण को हरा-भरा और स्वच्छ रखने के लिए अपने घरों और सड़कों के साथ-साथ अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। किसी भी कार्यक्रम की सफलता के लिए जन भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वे पंचकूला को एक अलग पहचान दिलाने के लिए इन सात सरोकारों को पूरा करने का संकल्प लें।


इस अवसर पर नगर निगम की संयुक्त आयुक्त डॉ. ऋचा राठी, श्री रमा कांत भारद्वाज, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष श्री उमेश सूद, ट्राईसिटी ईको वॉरियर्स के संस्थापक पूजा अग्रवाल व अनुज अग्रवाल, आस्मा फाउंडेशन की प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका पुनिया सहित विभिन्न एनजीओज़ के पदाधिकारी, स्कूली बच्चे और सेक्टरवासी उपस्थित थे।

Detail

D