Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष की पंचकूला को और अधिक स्वच्छ और सुंदर बनाने की मुहिम में जल्द जुड़ेंगे 5000 क्लाइमेट वारियर

पंचकूला सितंबर 30: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता के निर्देशानुसार सात सरोकार को पूरा करने में हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से आसमान फाउंडेशन ने पंचकूला में हर बच्चे तक अपने शहर पंचकूला को प्रदूषण मुक्त और प्लास्टिक मुक्त बनाने की और पूरा दमख़म लगा रखा है।

call 9914976044


उम्मीद है की शहर के घर घर में श्री ज्ञान चंद गुप्ता की इस सोच को पहुँचाने के लिये जल्द ही पंचकूला शहर से 5000 क्लाइमेट वारियर इस मुहिम से जुड़ेंगे । आसमान फाउंडेशन की प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका पुनिया के मार्गदर्शन में इस मुहिम के तहत अभी तक लगभग 100 स्कूल कवर किए जा चुके हैं ।

https://propertyliquid.com