IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूला के सेक्टर 23 में बायो रेमेडियल प्लांट (पुराने कचरे का निस्तारण प्लांट) का किया उदघाटन

-प्लांट के माध्यम से सेक्टर 23 में पुराने कचरे का लगभग 6 माह की अवधि में निस्तारण किया जाएगा

For Detailed

पंचकूला, 12 सितंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूला के सेक्टर 23 में बायो रेमेडियल प्लांट (पुराने कचरे का निस्तारण प्लांट) का उदघाटन किया। इस प्लांट के माध्यम से सेक्टर 23 में पड़े कचरे का लगभग 6 माह की अवधि में निस्तारण किया जाएगा।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गुप्त ने कहा कि सेक्टर 23 में बायो रेमेडियल प्लांट के लगने से आस-पास के निवासियों की समस्या का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए 20 करोड़ 40 लाख रूपए का कॉट्रैक्ट दिया गया है जिससे लगभग 30 लाख मिट्रिक टन कचरे का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने इस प्लांट के लिए निवासियों तथा स्थानीय पार्षदो को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता अभियान चलाया जिसके तहत विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप हमारा देश स्वच्छता की ओर अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि गत वर्षों में घग्गर पार के क्षेत्रों का पिछले गत 9 वर्षों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने बताया कि सेक्टर 23 स्थित नैशनल इंस्टिटयूट ऑफ फैशन टैक्नोलॉजी में हरियाणा के बच्चों के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि यहां से पढे 40 बच्चों की विदाई के समय ही उनकी प्लेसमेंट हो गई थी। इसी प्रकार पोलिटैक्लिक कॉलेज में इंजिनियरिंग कॉलेज शुरू किया गया है, जिससे यहां के लोगों की लंबित मांग पूरी हुई है। उन्होंने बताया कि पोलिटैक्निक कॉलेज में 7 दिन से 3 साल तक की अवधि के लगभग 150 कोर्स शुरू किए गए हैं। इसके अलावा सेक्टर 24 में मल्टीफीचर्ड पार्क का भी निर्माण किया जा रहा है जो पंचकूला में अपनी तरह का पहला पार्क होगा। इसके अलावा बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए हर्बल पार्क को भी पुनः विकसित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 700 करोड़ रूपए की लागत से घग्गर रिवर फ्रंट बनाया जाएगा जो पूरे पंचकूला के लिए एक बड़ी सौगात होगी। माता मनसा देवी में एम्स की तर्ज पर आयूष का 250 बैडिड अस्पताल बनाया जा रहा है, जिसका 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।  पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल को भी 500 बैड का किया गया है और अब इसमें मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज के लिए घग्गर के पास 30 एकड़ जमीन  मिल गई, जिसका निर्माण हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा सफाई कर्मचारियों को सौगात देते हुए उनके लिए एचडीएफसी बैंक के साथ एग्रीमेंट साईन किया गया है जिसके आधार पर कर्मचारियों का एचडीएफसी में खाता होने पर 50 लाख रूपए का बीमा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा एक और बड़ा फैसला लेते हुए शहर के सीसीटीवी कैमरों का भी रखरखाव करने का निर्णय लिया है।
इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, आयुक्त सचिन गुप्ता, संयुक्त आयुक्त डॉ. ऋचा राठी, स्थानीय पार्षद सहित अन्य पार्षदगण व अन्य लोग भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com