*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूला के सेक्टर-6 में लगाया जनता दरबार

  • ज्यादातर समस्याओं का मौके पर किया समाधान
  • कहा- जनप्रतिनिधि होने के नाते पूरी निष्ठा से निभाऊंगा अपने उत्तरदायित्व
  • जिलावासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की दी हार्दिक शुभकामनाएं

For Detailed

पंचकूला 7 सितंबर। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर- 6 स्थित एचएसवीपी के फील्ड हॉस्टल में जनता दरबार लगाते हुए लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने ज्यादातर समस्याओं का मौके पर समाधान किया।

इस अवसर पर उन्होंने जिलावासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत ही शुभ है क्योंकि आज ही के दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि यह पावन पर्व सभी के लिए मंगलमय हो।

जनता दरबार मे अपने विचार रखते हुए श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि ‘मैं एक जनप्रतिनिधि हूं और इस नाते मेरा जनता के प्रति जो भी उत्तरदायित्व है मैं उसे निष्ठाभाव तथा आत्मसमर्पण के साथ पूरा करूंगा’। उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी अथवा कर्मचारी अपने निजी स्वार्थ के चलते या अनावश्यक रूप से फाइल को रोकता है तो ऐसे मामलों का कड़ा संज्ञान लिया जाएगा । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए धरातल स्तर पर जनहित में कार्य किया जा रहे हैं।

जनता दरबार में सेक्टर- 10 स्थित पार्क के कुछ हिस्से में अवैध कब्जे का मामला रखा गया। इस मामले की सुनवाई करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारी को कब्जा मुक्त करवाने के निर्देश दिए और शिकायतकर्ताओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस क्षेत्र से अवैध कब्जा हटाया जाएगा। इसी प्रकार , जनता दरबार में कोऑपरेटिव ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के दो अलग-अलग मामले रखे गए। इन मामलों की सुनवाई करते हुए श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए इसका जल्द से जल्द समाधान करने के लिए कहा। जनता दरबार में कई अन्य मामलों की सुनवाई भी श्री ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा की गई जिनका उन्होंने तत्परता से समाधान करने का आश्वासन दिया।

https://propertyliquid.com