हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की बैठक हुई आयोजित
– माता मनसा देवी मंदिर परिसर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो की प्रगति की करी समीक्षा
– सिंह द्वार से लेकर माता मनसा देवी मंदिर तक शराब का कोई भी ठेका न खोले जाने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करने का लिया निर्णय
– श्री गुप्ता ने माता मनसा देवी मंदिर परिसर के मुख्य प्रवेश पर अवैध अतिक्रमण हटाने के दिये निर्देश
– मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक मनोरंजन पार्क बनाने पर किया जा रहा है विचार
पंचकूला, 25 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में आज श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सिंह द्वार से लेकर माता मनसा देवी मंदिर तक शराब का कोई भी ठेका न खोला जाए। इसके लिए बोर्ड द्वारा शीघ्र ही एक प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजा जाएगा।
श्री गुप्ता ने आज माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के काॅफ्रेंस हाॅल में माता मनसा देवी मंदिर परिसर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक, पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा तथा बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल भी उपस्थित थे।
इससे पूर्व श्री गुप्ता ने माता मनसा देवी के चरणों में शीश नवाया तथा माता का आर्शीवाद प्राप्त किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि माता मनसा देवी मंदिर करोड़ों लोगों की श्रद्धा का प्रतीक है और यहां आने वाले श्रद्धालुओं की अपार आस्था को देखते हुए मंदिर के आस-पास के क्षेत्र में शराब का ठेका नहीं होना चाहिए। उन्होंने शीघ्र ही इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये।
मंदिर परिसर के मुख्य प्रवेश पर अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए शीघ्र करें कार्रवाई
माता मनसा देवी मंदिर परिसर के मुख्य प्रवेश पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की भूमि पर अवैध अतिक्रमण की समस्या पर नाराज़गी जाहिर करते हुए श्री गुप्ता ने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को शीघ्र से शीघ्र यहां स्थापित झुग्गियों को हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में झुग्गियों में पहले की अपेक्षा कई गुना बढोतरी हुई है, जिसकी वजह से काफी बड़े क्षेत्र पर अवैध कब्जा बढा है। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्हें रिजल्ट चाहिए और अधिकारी अतिक्रमण को हटाने के लिए गंभीरता से कार्य करें।
माता मनसा देवी मंदिर को भव्य रूप देने तथा मंदिर परिसर के विकास के लिए एक समग्र विकास योजना की जाएगी तैयार
श्री गुप्ता ने कहा कि माता मनसा देवी मंदिर को एक भव्य रूप देने तथा माता मनसा देवी मंदिर परिसर के विकास के लिए एक समग्र विकास योजना तैयार की जाएगी और इसके लिए एक सलाहकार नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है। श्री गुप्ता ने कहा कि माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा मंदिर में की जा रही विभिन्न गतिधियों के लिए सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों की कमेटियों का गठन किया गया है। उन्होंने निर्देश दिये कि बोर्ड द्वारा की जा रही गतिविधियों में गैर सरकारी सदस्यों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए।
मंदिर परिसर में बनने वाले संस्कृत महाविद्यालय के निर्माण की सभी औपचारिकताएं आगामी 10 दिन में की जाएं पूरी
मंदिर परिसर में किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिये कि माता मनसा देवी मंदिर परिसर में बनने वाले संस्कृत महाविद्यालय के निर्माण की सभी औपचारिकताओं को आगामी 10 दिन के अंदर पूरा किया जाए ताकि महाविद्यालय का निर्माण कार्य शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की एक अहम परियोजना है और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने स्वयं इस महाविद्यालय को स्थापित करने की घोषणा की थी। उन्होंने मंदिर परिसर में ही बनने वाले नैशनल इंस्टिटयूट आॅफ आयुर्वेदा, योगा एण्ड नेचरोपैथी के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। माता मनसा देवी पूजा स्थान बोर्ड द्वारा इस संस्थान के निर्माण के लिए 20 एकड़ भूमि आबंटित की गई है। बैठक में बताया गया कि इस संस्थान की चारदीवारी के निर्माण का कार्य प्रगति पर है।
मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक मनोरंजन पार्क विचाराधीन
बैठक में बताया गया कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक मनोरंजन पार्क बनाने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए बोर्ड के पास उपयुक्त स्थान उपलब्ध है। इस पार्क का निर्माण पीपीपी मोड में किया जाएगा। बैठक में यह भी बताया गया कि कालका-पिंजौर सड़क पर तथा परमाणु सड़क पर एक-एक स्वागत द्वार बनाए जाने का निर्णय लिया गया है जिसके लिए कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) से व्यवहारिकता रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है तथा इन द्वारों का नक्शा मुख्य वास्तुकार के कार्यालय द्वारा बनाया जाना है। माता मनसा देवी के मुख्य मंदिर के डोम पर गोल्ड प्लेटिंग करने का कार्य एमएमटीसी से करवाने पर विचार किया जा रहा है।
बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी राकेश संधू, माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथवी राज, जिला आबकारी एवं कराधान आयुक्त प्रदीप यादव, हरियाणा पर्यटन निगम के कार्यकारी अभियंता गौतम कुमार, योजना अधिकारी देवेन्द्र सांगवान, बोर्ड की गैर सरकारी सदस्य बंतो कटारिया, श्याम लाल बंसल, अजय शर्मा, कमल सरूप अवस्थी, अमित जिंदल, बलकेश वत्स, हरबंस सिंगला, नरेन्द्र जैन भी उपस्थित थे।