*MC Commissioner reviews financial status of Corporation; directs officers to submit detailed report on reciet during last 5 years*

हरियाणा राज्य सहकारी अपैक्स बैंक लिमिटिड एवं डिस्ट्रिक सेंट्रल काॅपरेटिव बैंक पंचकूला द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

– सहकारिता के क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना है लक्ष्य-भाटी

– हरको बैंक के चैयरमैन ने मोरनी पैक्स को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया

For Detailed

पंचकूला, 19 नवंबर- हरियाणा राज्य सहकारी अपैक्स बैंक लिमिटिड एवं डिस्ट्रिक सेंट्रल काॅपरेटिव बैंक पंचकूला द्वारा सेक्टर-1 लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला की अध्यक्षता हरको बैंक के चैयरमैन श्री हुकम सिंह भाटी ने की। श्री भाटी ने मोरनी पैक्स को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर चैयरमैन श्री भाटी ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य लोगों में सहकारिता की भावना को बढ़ावा देने के साथ साथ प्रदेश के लोगों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है। उन्होंने बताया कि जिले के पैक्स व ग्रामीणों को बहुउद्देश्यी बनाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि सहकारिता के क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करके भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के सपने का साकार करना हैं। उन्होनंे कहा कि सहकारिता को अपनाकर आत्मनिर्भर बनने की आपार संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हरियाणा के प्रत्येक गांव में पैक्स स्थापित हो और अधिक से अधिक लोग इनसे जुडे। उन्होनंे कहा कि सहकारिता विभाग का लक्ष्य एक और एक दो नहीं बल्कि ग्यारह बनाना है। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले हरियाणा के दूध एवं उत्पादों की मांग दूसरे प्रदेशों में भी थी परंतु आज हमारे दूध से बने उत्पादों को एक्सपोर्ट भी किया जा रहा है।
उन्होनंे बताया कि हरको बैंक ने खरीफ फसल-2024 के दौरान किसानों को लगभग 6081करोड रुपये के ऋण उपलब्ध करवाएं और रबी फसल 2024-25 के दौरान 7795 करोड़ रुपये के फसलों के लिए ऋण उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होनंे बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सहकारी बैंकों को ऋण वितरित करने में वर्गीकरण की आवश्यकता है।
हरको बैंक के प्रबंधक निदेशक डाॅ प्रफुल्ल रंजन ने कहा कि हरको बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को त्वरित सेवा देने के उद्देश्य के दृष्टिगत कोर बैंकिंग प्रणाली (CBS), EKYC & CKYC,  RTGS/NEFT, SMS Alert, ATM, Micro ATM  कार्ड सुविधा, मोबाईल वैन, मोबाईल बैंकिंग, IMPS, UPI (Paytm, Phonepe, or GPay) और भारत QR Code for merchants A/c holders, व ऐप्स पर UPIकी सुविधा अपने ग्राहकों को देनी प्रारम्भ कर दी गई है और हरको बैंक शीघ्र ही चण्डीगढ़ व पंचकूला में रूपये डेबिट प्लेटिनम कार्ड व जमा व निकासी ए.टी.एम. मशीन के साथ-साथ BBPS का शीघ्र कियान्वयन करने जा रहा है। इसके अतिरिक्त हरको बैंक अपने ऋणी सदस्यों को ऋण के इंश्योरेंस की सुविधा भी जल्द प्रदान करने जा रहा है ।
इस अवर पर हरको बैंक के महाप्रबंधक कुलदीप कौशिक, अशोक कुमार वर्मा व उप-महाप्रबंधक रमेश पूनिया व पंचकूला जिला केंद्रीय सहकारी बैंक पंचकूला के महाप्रबंधक संजीव चौहान व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com