हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानव महासचिव कृष्ण ढुल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए।
पंचकूला, 29 मई-
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानव महासचिव कृष्ण ढुल ने आज सेक्टर-14 स्थित बाल कल्याण परिषद कार्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित विभिन्न कोर्साें के प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये। उन्होंने इस मौके पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवक-युवतियों व महिलाओं से इन कार्यक्रमों में और अधिक सुधार के लिये सुझाव भी मांगे।
ढुल ने इस अवसर पर कहा कि युवा अपने सपनों को पूरा करने के लिये सकारात्मक सोच के साथ निरंतर प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जीवन में लक्ष्य हासिल करने के लिये कठिन परिश्रम ही एकमात्र विकल्प है और यदि व्यक्ति लक्ष्य निर्धारित करके निरंतर प्रयास करें तो जीवन में कुछ भी संभव नहीं है।
जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह ने इस मौके पर बताया कि बाल कल्याण परिषद द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, डे केयर, बाल पुस्तकालय, ब्यूटी केयर प्रशिक्षण, फेंशन डिजाइंनिंग, सिलांई व कढ़ाई केंद्र चलाये जा रहे है। उन्होंने बताया कि इसी वर्ष 11 अप्रैल को भी विभिन्न कोर्साें के 140 प्रशिक्षकों को उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने प्रमाण पत्र वितरित किये थे। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवक, युवतिया और महिलायें विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर चुकी है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!