हरियाणा राज्य परिवहन के महाप्रंबधक रविन्द्र पाठक को रेलवे स्टेशन चण्डीगढ में रेलगाडियों में जाने वाले यात्रियों की घरेलु यात्रा के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया हैं।
पंचकूला 31 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर एक जून से कोविड 19 के आउटब्रेक के दौरान एसडीएम कालका राकेश संधु को रेलवे स्टेशन कालका व हरियाणा राज्य परिवहन के महाप्रंबधक रविन्द्र पाठक को रेलवे स्टेशन चण्डीगढ में रेलगाडियों में जाने वाले यात्रियों की घरेलु यात्रा के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया हैं।
उपायुक्त द्वारा जारी आदेशानुुसार सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर इन दोनों रेलवे स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में स्वास्थ्य टीमों का गठन करेंगी, जो रेलगाड़ियों में जाने वाले यात्रियों की रेगूलर मैडिकल स्क्रीनिंग करेंगी। दोनों नोडल अधिकारी सिविल सर्जन के सहयोग से वर्तमान में भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशा निर्देशों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगें।
जारी आदेशानुसार यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे प्रभारियों से टिकेट प्रोवाईड करवाएगें। इसके अलावा सभी यात्रियों को यात्रा शुरू करने से पहले उनके फोन में आरोग्य सेतू एप डाउनलोड करने के लिए एडवाईज करेगें। रेलवे प्रभारी कालका व चण्डीगढ रेलवे स्टेशन को संक्रमण से मुक्त करने के लिए नियमित रूप से सेनीटाईज करना तथा पर्याप्त संख्या में यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन पर सेनीटाईजर एवं साबुन की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगें।
रेलवे प्रभारियों के लिए जारी दिशा निर्देश-
उपायुक्त द्वारा जारी इन आदेशों के अतिरिक्त केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय एवं परिवार कल्याण द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार रेलवे प्रभारी हरियाणा के सभी रेलवे स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पर्याप्त सख्ंया में स्क्रीनिंग काउंटर स्थापित करेंगें। स्क्रीनिंग क्षेत्र में यात्रियों की सुविधा के लिए बैठने का उचित प्रबंध करने के अलावा केवल टिकेट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर आना की अनुमति देंगे ताकि अनावश्य रूप से भीड़ एकत्र न हो सके। बिना कोरोना लक्षण वाले यात्रीे ही रेलगाड़ी में जा सकते हैं। यदि किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे रेलगाड़ी में जाने की अनुमति नहीं होगी।
रेलवे प्रभारी पर्याप्त संख्या में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए व्हीलचेयर उपलब्ध करवाएगें ओर प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर प्राथमिक उपचार किट सुनिश्चित करेंगें। यात्रा के दौरान सभी यात्री मास्क का प्रयोग करेंगेें तथा रेस्पाईरेटरी एण्ड इन्वायरमेंटल हाईजिन का पालन करते हुए रेलवे स्टेशन पर आधा घण्टा पूर्व पहंुचना सुनिश्चित करेंगे।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!