हरियाणा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कविता जैन ने कहा कि बाल देखरेख संस्थान के बच्चों के कौशल विकास के लिये अरम्भ किये गये समर्थ प्रोजेक्ट के उत्साहवर्धक परिणाम मिल रहे है।
पंचकूला 27 अगस्त-
हरियाणा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कविता जैन ने कहा कि बाल देखरेख संस्थान के बच्चों के कौशल विकास के लिये अरम्भ किये गये समर्थ प्रोजेक्ट के उत्साहवर्धक परिणाम मिल रहे है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर विभाग द्वारा 2 करोड़ रूपये की राशि खर्च की जा रही है।
श्रीमती जैन आज श्री जैनेन्द्र पब्लिक स्कूल पंचकूला में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित प्रमाण पत्र वितरण समारोह के प्रतिभागियों को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलो के बाल देखरेख संस्थान से आये 665 बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किये। उन्होंने बताया कि आॅबर्जवेशन होम में समर्थ प्रोजेक्ट से जुड़े बच्चों को सुरक्षा की दृष्टि से सम्बधित होम में यह प्रमाण पत्र वितरित किये जायेगें। उन्होंने बताया कि इस तरह का प्रयास करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है।
उन्होंने बताया कि बाल देखरेख संस्थान में 14 वर्ष के अधिक आयु के बच्चों को रोजगार योग्य कौशल प्रदान किया जाता है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके और सकारात्मक गतिविधियों के माध्यम से देश और समाज के उत्थान में अपना सहयोग दे सके। उन्होंने बताया कि समर्थ प्रोजेक्ट एक एजेंसी के माध्यम से चलाया जा रहा है और इस प्रोजेक्ट के तहत 1089 बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत प्रत्येक बच्चों को प्रमाण पत्र दिया जाता है। उन्होंने इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के कल्याण व उत्थान के लिये चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का विस्तार पूर्वक जिक्र किया।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक कैप्टन मनोज कुमार, हरियाणा बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढुल, महिला आयोग हरियाणा की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा सुमन, महिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त निदेशक डाॅ. सरिता मलिक, सयुक्त निदेशक रजनी पसरीजा सहित अन्य अधिकारियों ने भी सार्थक प्रोजेक्ट की जानकारी दी।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!