*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

हरियाणा पोस्ट मोबाइल एप शुरु की

सिरसा, 12 अप्रैल।


                  डाक विभाग हरियाणा परिमंडल की चीफ पोस्ट मास्टर जनरल रंजू प्रसाद ने कहा कि डाक विभाग ने लोगों कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए हरियाणा पोस्ट मोबाइल एप शुरु की है। इस मोबाइल एप के माध्यम से ग्राहकों के बहुत सारे कार्य आनलाइन ही सम्भव हो जाएंगे और लोगों को डाकघर तक आने की जरुरत नहीं होगी। इन तमाम वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए इस मोबाइल एप को शुरु किया गया है।


                  पोस्ट मास्टर सिरसा नवीन शर्मा ने बताया कि डाक विभाग हरियाणा परिमंडल द्वारा जनता को उनके द्वार पर सुविधा पहुंचाने के लिए हरियाणा पोस्ट मोबाइल एप का शुभांरभ किया गया है। इसके माध्यम से ग्राहकों को बहुत सारे कार्यो के लिए घर से बाहर निकलने की आवश्यकता नहीं रहेगी और कोरोना जैसी महामारी को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि मोबाइल एप के माध्यम से आधार लिंक किसी भी बैंक खातें से 10 हजार रुपए तक की निकासी डाकघर के माध्यम से कोई भी हरियाणावासी अपने दरवाजे पर आधार एनब्लेड पेमेंट सेवा के माध्यम से बिना शुल्क प्राप्त कर सकते है। एक दिन में केवल एक ही अनुरोध स्वीकार्य होंगे। दोपहर 2 बजे तक प्राप्त अनुरोध का निपटान उसी कार्य दिवस और इसके बाद प्राप्त अनुरोध का निपटान अगले कार्य दिवस कर दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


                  उन्होंने बताया कि ग्राहक आवश्यक वस्तुओं का डिजिटल माध्यम से उनका मूल्य भुगतान करने के बाद अपने द्वार पर प्राप्त कर सकता है। उपरोक्त आवश्यक वस्तुओं को जल्द पहुंचाने के लिए स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा जाएगा।  व्यवसायिक प्रतिष्ठïानों से अनुबंध के साथ जल्द ही बहुत सारी अन्य आवश्यक वस्तु भी सस्ती मूल्यों पर उपलब्ध करवाई जाएगी। कोई भी व्यवसायिक प्रतिष्ठïान बीडीडॉटएटदीरेटइंडियापोस्टडॉटजीओवीडॉटइन पर अनुबंध के लिए सम्पर्क कर सकता है। इसके साथ-साथ डाक जीवन बीमा निगम एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा निगम के सभी ग्राहक घर बैठे अपनी ई-मेल, मोबाइल नम्बर एवं अपनी पॉलिसी बांड की फोटो उपलब्ध करवाकर अपनी डिजीटल आईडी एक्टिवेट कर सकते है, जिससे माध्यम से घर बैठे ग्राहक किसी भी डिजीटल पेमेंट माध्यम से अपनी बीमा किस्त को जमा कर सकते है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!