Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

हरियाणा पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट परिसर में एक दिवसीय कानूनी कार्यशाला का आयोजन

सेवानिवृत न्यायाधीश श्री बी.एस. वालिया ने किया संबोधित
कानूनी जागरूकता समय की आवश्यकता
पंचकूला 09 फरवरी 2025
एच पी टी आई पंचकूला

For Detailed


हरियाणा पावर ट्रेनिंग इंस्टीयूट सैक्टर-26 पंचकूला के परिसर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कानूनी जागरूकता के लिए किया गया। विदित है कि की हरियाणा पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना ऊर्जा विभाग के सभी उत्पादन वितरण ट्रांसमिशन कम्पनियों के समस्त अभियंताओं के क्षमता संवर्धन हेतु किया गया है। परिसर में समय-समय पर विविध विषयों पर कार्यशाला प्रशिक्षण जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में कानूनी जागरूकता अभियान के तहत एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञ के रूप में सेवानिवृत न्यायाधीश श्री बी.एस. वालिया, ने भागीदारी निभाई।
श्री बी.एस. वालिया, माननीय न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) ने हरियाणा के सभी पावर यूटिलिटीज (एचपीयू) जैसे एचवीपीएनएल, डीएचबीवीएनएल, यूएचबीवीएनएल और एचपीजीसीएल के निदेशकों, मुख्य अभियंताओं, अधीक्षण अभियंताओं और वित्तीय सलाहकारों के रैंक के अधिकारियों को कानूनी पहलुओं पर संबोधित किया, अर्थात् दंड के खिलाफ निर्णय लेते समय बोलने के आदेश कैसे तैयार करें और संबंधित मुद्दे।
डॉ. ब्रह्म दीप सिंह, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, हरियाणा ने भी तनाव प्रबंधन के विषय पर अधिकारियों को संबोधित किया।
हरियाणा पावर यूटिलिटीज (एचपीयू) की एल आर, श्रीमती पूनम भसीन, निदेशक प्रिंसिपल, एचपीटीआई, श्री वी. एस. मान और वरिष्ठ सलाहकार श्री पी. के. गोयल सेमिनार मे स्वागत, धन्यवाद के साथ विशेष रूप से उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com