Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

हरियाणा पर्यटन निगम द्वारा मोरनी में मनाया गया हरियाणा पर्यटन दिवस

टरैकिंग गतिविधि का किया गया आयोजन

स्कूली विद्यार्थियों सहित लगभग 200 प्रतिभागियों ने पूरे जोश के साथ लिया भाग

For Detailed

​​​पंचकूला अगस्त 31: हरियाणा पर्यटन निगम द्वारा आज मोरनी में हरियाणा पर्यटन दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर हरियाणा पर्यटन निगम और वन विभाग हरियाणा द्वारा टरैकिंग गतिविधि का आयोजन किया गया जो कि थाना मोरनी से शुरु हुई और शामू मोरनी पर संपन्न हुई । स्कूली विद्यार्थियों सहित लगभग 200 प्रतिभागियों ने पूरे जोश के साथ इस गतिविधि में भाग लिया। टरैकिंग के दौरान प्रतिभागियों की सुरक्षा एंव स्वास्थय के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे।

​​​इस मौके पर हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबन्ध निदेशक, वन विभाग हरियाणा के अधिकारी, पेड़ पोधों और जंगली जानवरों, पशु पक्षियों की जानकारी रखने वाले एक्सपर्ट और स्कूल टीचर भी टरैकिंग में साथ रहे। एक्सपर्टस ने प्रतिभागियों को पेड़ पोधों, जंगली जानवरों और पहाड़ी झरनों के बारें में विस्तार से जानकारी दी। प्रतिभागियों ने रास्ते में वृक्षारोपण के लिए पोधों के बीज भी फैंके।

​​​श्री अश्विनी शर्मा, मैनेजर, हरियाणा पर्यटन निगम, मोरनी ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को पूर्ण रुप से सत्कार दिया गया, खाने में तरह-तरह के व्यन्जन दिए गए। इस अवसर पर टरैकिंग में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

https://propertyliquid.com