हरियाणा दिवस पर यवनिका गार्डन में निपुण हरियाणा स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र

हरियाणा दिवस पर पंचकूला में लोक संस्कृति की झलक

फोक सॉंग और रागिनी प्रतियोगिता ने बांधा समां

For Detailed

पंचकूला, 2 नवंबर : हरियाणा दिवस के उपलक्षय में पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित यवनिका गार्डन में जारी तीन दिवसीय सांस्कृतिक बेला और प्रदर्शनी के दूसरे दिन आज कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की ओर से संगीत विधा के अंतर्गत हरियाणवी फोक सॉंग और रागिनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में हरियाणा के विभिन्न महाविद्यालयों और विद्यालयों की कुल 18 टीमों ने भाग लिया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को कल आयोजित होने वाले समापन समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

दिनभर आयोजित कार्यक्रम में कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। मंच पर
श्री नीरज कौशिक ने स्टैंड-अप कॉमेडी, श्री रवि कुमार एवं दल ने रागिनी, श्री आकाशदीप एवं दल ने कैरोके गायन, श्री सुशील कुमार एवं दल ने हरियाणवी लोक नृत्य, श्री नमन एवं दल, श्री सिमरन एवं दल, सुश्री हिमांशी चौहान ने कैरोके गायन, श्री चक्रेश एवं दल ने “कारगिल के शूरवीर” विषय पर नुक्कड़ नाटक,
तथा श्री अरुण ठाकुर ने सर्किल आर्ट प्रस्तुत किया। सायंकालीन सत्र में लोक कलाकार श्री नवीन पुनिया एवं दल द्वारा हरियाणवी फॉक बैंड की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

https://propertyliquid.com