*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

*हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने कालका विधानसभा क्षेत्र की 7 गौशालाओं को चारा अनुदान राशि के तहत कुल 1822500  राशि के किए चेक वितरित *

For Detailed

पंचकूला जनवरी 9: हरियाणा गौसेवा आयोग एवं पशुपालन एवं डेयरी विभाग,पंचकूला द्वारा कालका विधानसभा क्षेत्र की गौशालाओं के लिये चारा अनुदान वितरण समारोह का आयोजन श्री राधे श्याम गौशाला,कालका में किया गया, जिसमें हरियाणा सरकार द्वारा गौशाला में गौवंश की संख्या के आधार पर अनुदान राशि के चेक गौशाला प्रतिनिधियों को वितरित किए गए।

 इस अवसर पर श्री श्रवण कुमार गर्ग, अध्यक्ष हरियाणा गौ सेवा आयोग, श्रीमती बतों कटारिया, श्रीमती लतिका शर्मा, पूर्व विधायिका कालका, श्री दीपक शर्मा,  भाजपा ज़िला अध्यक्ष, पूर्व भाजपा ज़िला अध्यक्ष अजय शर्मा , श्री कृष्ण लांबा , कालका नगर परिषद चेयरमैन, श्री वीरेंद्र राणा ,भाजपा ज़िला महामंत्री पंचकूला, श्री संजीव शर्मा , पार्षद कालका और अन्य गणमान्य व्यक्ति  उपस्थित हुए।

श्री श्रवण कुमार गर्ग एवं श्रीमती  बतों कटारिया  द्वारा कालका विधानसभा की सभी 7 गौशालाओं के प्रतिनिधियों को लगभग 18  लाख के चेक वितरित किए गए ।

अध्यक्ष गौ सेवा आयोग ने बताया कि गौशालाओं को चारा अनुदान के रूप में  यह बढ़ी हुई राशि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल  की बदौलत संभव हो सकी है। इससे पूर्व में कभी भी इतनी राशि गौशालाओं को नहीं दी गई। वित्त वर्ष 2023- 24 में हरियाणा राज्य की गौशालाओं का बजट 30 करोड़ से  बढ़ाकर 456 करोड़ किया गया, यह सब  मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल  के कुशल मार्गदर्शन में संभव हो पाया है।

 डॉ रणजीत सिंह जादौन, उपनिदेशक, पशुपालन एवं डेयरी विभाग,पंचकूला ने मंच संचालन करते हुए  बताया कि आज कालका विधानसभा क्षेत्र की 7 गौशालों को चारा अनुदान राशि के तहत कुल 1822500  राशि के चेक वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि इन सात गौशालाओं में कुल 2430 गोवंश को 750 रुपए प्रति गोवंश के हिसाब से चारा अनुदान राशि वितरित की गई । श्रीमती बतों कटारिया ने बताया कि वर्तमान हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के प्रयासों से गौवंश हित में प्रति गौवंश सर्वाधिक सहयोग राशि गौशालों को दी जा रही है। श्री ख़ुशदेव, गौशाला प्रधान श्री राधेश्याम गौशाला कालका, श्री भुवनजीत एवं श्री नरेंद्र लुबाना पार्षद  सहित अनेकों समाजसेवी इस कार्यक्रम में सहभागी रहे  ।

https://propertyliquid.com