निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत जिले के 275 राजकीय विद्यालयों में हुआ ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन

हरियाणा को मिला योगासन में गोल्ड मेडल

आर्टिस्टिक ग्रुप योगासन के अंडर 18 के लडकों के वर्ग में मिला गोल्ड मेडल

For Detailed News


पंचकूला 6 जून – हरियाणा के पंचकूला में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आज हरियाणा के योग खिलाडिय़ों ने आर्टिस्टिक ग्रुप योगासन के अंडर 18 के लडकों के वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया।आर्टिस्टिक ग्रुप योगासन में लडक़ों के अंडर 18 वर्ग में आज हरियाणा की टीम 120.99 अंकों के साथ प्रथम रही। इस प्रतियागिता में हरियाणा ने महाराष्ट्र की टीम को पछाड़ दिया। हरियाणा की योगासन टीम में रोहित कुमार, सागर राणा, जीतू, गौरव, प्रभात कुमार शामिल रहे।इस वर्ग में दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र रहा, जिसने कुल 118.5 अंक प्राप्त किए और वेस्ट बंगाल ने तीसरा स्थान हासिल किया, जिसने 115.16 अंक प्राप्त किए। तमिलनाडु 112.54 अंक के साथ चौथे स्थान पर और त्रिपुरा 108.6 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहा।

https://propertyliquid.com/