उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

हरियाणा के शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री ने महामायी की पूजा-अर्चना कर लिया आर्शीवाद

श्री कमल गुप्ता ने नवरात्रे की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामना दी

पंचकूला, 18 अक्तूबर हरियाणा के शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री श्री कमल गुप्ता ने चैथे नवरात्रे के शुभ अवसर पर आज माता मनसा देवी मंिदर में महामायी की पूजा-अर्चना कर आर्शीवाद लिया। इसके उपरांत उन्होने विधिवत हवन-यज्ञ कर हवन में आहूति डाली।
श्री कमल गुप्ता ने नवरात्रे की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामना दी।

call 9914976044


इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त पंचकूला सचिन गुप्ता भी मौजूद थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि आज उन्होने माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर महामायी का आर्शीवाद लिया। उन्होने माता के चरणों में प्रार्थना की है कि प्रदेशवासियों पर अपनी छत्रछाया बनाए रखे और प्रदेश के लोग आपस में भाईचारा और एकता के साथ समाज में रहकर समरसता का रस घोले और हरियाणा के विकास में अपना बढचढ कर योगदान दे। माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक बंसल ने श्री कमल गुप्ता को माॅ मनसा देवी की मूर्ति भेंट की।
 इस अवसर पर पूजास्थल बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, सदस्य श्री सतपाल गुप्ता और नगर निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।