Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

हरियाणा के विधानसभा ने सेक्टर-16 स्थित सामाजिक संस्था ‘आशी‘ द्वारा दीवाली के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में करी शिरकत

श्री गुप्ता ने उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले बच्चों को ईनाम देकर किया सम्मानित

श्री गुप्ता ने आशी नामक सामाजिक संस्था को बच्चों की पढाई के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से दो लाख रूप्ये की राशि देने की करी घोषणा

For Detailed

पंचकूला, 10 नवंबर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-16 स्थित सामाजिक संस्था ‘आशी‘ द्वारा दीवाली के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओ में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले बच्चों को ईनाम देकर सम्मानित किया। श्री गुप्ता ने आशी नामक सामाजिक संस्था को अपने स्वैच्छिक कोष से दो लाख रूप्ये की राशि बच्चों की पढाई के लिए देने की घोषणा की।
श्री गुप्ता ने दिपावली की पूर्व संध्या पर आशी सामाजिक संस्था के सभी पदाधिकारियों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि कहा कि अनाथ ,  बेसहारा  जरूरतमंद बच्चों  को अच्छी शिक्षा देकर आशी एक पूण्य का कार्य कर रही है। यह संस्था बच्चों कांे प्राइ्रमरी से पीएचडी तक की शिक्षा देकर उनको उंचाई पर जाने का अवसर प्रदान कर रही है। उन्होने कहा कि देश व प्रदेश के बच्चों में बहुत सारा टैलेंट छुपा है, इस टैलेंट को निखारने व सही दिशा देने का यह संस्था बेहतरीन कार्य कर रही है। श्री गुप्ता ने कहा कि यह संस्था कंप्यूटर टैªनिंग सैंटर के माध्यम से महिलाओं व बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए 5 सैंटर पर फ्री शिक्षा प्रदान कर रही है जिससें बच्चो व महिलाओं को अपने पैरों पर खडा होने का अवसर  मिलेगा और अपने परिवार की आमदनी बढाकर अच्छा जीवन यापन करने का अवसर मिलेगा।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सभी बच्चों को अपनी और से नोटबुक की एक एक किट प्रदान की। उन्होने सभी बच्चों के बेहतर भविष्य की भगवान से कामना की।
श्री गुप्ता ने कहा कि यह संस्था अनाथ व गरीब बच्चों की सेवा के लिए बधाई की पात्र हैं। इस अवसर पर बच्चों ने योग, भांगडा, गु्रप डांस तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तृती देकर दर्शकों की तालियां बटौरी। पोस्टर मेकिंग, रंगौली के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा का  प्रर्दशन किया। श्री गुप्ता ने रंगौली प्रतियोगिता ,पोस्टर मेकिंग में उत्कृष्ट प्रर्दशन के लिए  आशु, रानी, चांदनी, जन्नत, नीरू, डीजा केा भी ईनाम देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूर्व मुख्य सचिव धर्मबीर सिंह, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, सोनिया सूद, आशी संस्था की प्रैजिडेंट डा. विभा, महासचिव किरण गांधी, पैर्टन लेफिटिनेंट जनरल ढिल्लों, फार्मर फाउंडर मेंबर एफ लाल कंसल, मोटिवेशन अधिवक्ता प्रियंका पूनिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com