*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा के राज्यपाल ने बाबा बागेश्वर से लिया आशीर्वाद हनुमान कथा को भी श्रद्वापूर्वक सुना

श्री दत्तात्रेय ने हनुमान कथा के भव्य, पवित्र और प्रेरणादायक आयोजन के लिए किया नमन

For Detailed

पंचकूला, 28 मई हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सैक्टर-5 परेड ग्राउंड में विश्व विख्यात कथा वाचक बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा में पहुंचकर कथा का श्रवण किया और बाबा बागेश्वर से आशीर्वाद लिया व श्री हनुमान कथा के लिए पंचकूला में पधारने पर उनका अभिनंदन भी किया।

राज्यपाल ने कहा कि  यह पहला अवसर है, जब बाबा बागेश्वर  सरकार का दिव्य दरबार पंचकुला की पावन भूमि पर सजा है। उन्होंने पूज्य धीरेंद्र शास्त्री जी को श्री हनुमान कथा के भव्य, पवित्र और प्रेरणादायक आयोजन के लिए नमन किया और उनका आशीर्वाद लिया।

राज्यपाल ने कहा कि आज पंचकूला की धरती भक्ति के रंग में रंगी है। चारों ओर श्रीराम जी और बजरंग बली की जय के जयघोष गूंज रहे हैं।  उन्होंने कहा कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री जी ने एक युवा संत के रूप में जो कार्य किया है, वह असाधारण है। आपने कथा को केवल धार्मिक आयोजन नहीं रहने दिया, आपने इसे एक राष्ट्र-जागरण अभियान बना दिया है। आपकी वाणी में वेदों की गूंज है, आपकी भाषा में राष्ट्रप्रेम की भावना है जो सभी को राष्ट्रप्रेम की प्रेरणा देती है।

हनुमान कथा  वाचक पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने हरियाणा के राज्यपाल को हनुमान की मूर्ति सम्मानस्वरुप भेट की।

इस अवसर पर  
उपायुक्त मोनिका गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार तरुण भंडारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com