Park Grecian Hospital, Mohali Announces Launch of IMARS with Prof. (Dr.) Pawanindra Lal at the Helm

विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करते हुए व बीपीएल परिवारों को कार्ड वितरित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल।

पंचकूला, 21 अगस्त-

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल की प्रदेश के लोगों को सूचना प्रोद्यौगिकी का अधिक उपयोग कर पारदर्शी तरीके से आॅन लाईन सेवायें देने की कड़ी में आज एक ओर अध्याय जुड गया, जब उन्होंने बीपीएल कार्ड के नाम पर फर्जीवाड़ा पर बड़ा प्रहार करते हुए बीपीएल कार्ड के लिये आॅन लाईन आवेदन प्रक्रिया आरंभ करने की घोषणा की। साथ उन्होंने 56315 नये बीपीएल कार्ड भी पंचकूला से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लाभपात्रों को वितरित किये।

मुख्यमंत्री ने यह घोषणा आज रेड बिशप पंचकूला में नये बीपीएल राशन कार्ड वितरण के राज्य स्तरीय समारोह में उपस्थित लाभपात्रों को संबोधित करते हुए की। उन्होनंे कहा कि बीपीएल कार्ड के आॅन लाईन आवेदन की यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी और अब इसके लिये किसी विशेष सर्वें की आवश्यकता नहीं पडेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश का प्रत्येक ऐसा परिवार जिसकी मासिक आय 15 हजार रुपये तक है वह बीपीएल कार्ड के लिये पात्र माना जायेगा, पहले यह सीमा 10 हजार रुपये मासिक थी। 

उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों के कार्यकाल में अपात्र लोगों को बीपीएल सूची में शामिल किया जाता था लेकिन वर्तमान सरकार ने पारदर्शी तरीके से 56000 नये लाभपात्रों को यह कार्ड उपलब्ध करवायें है। उन्होंने कहा कि पंचकूला में 527 नये लाभपात्र की सूचि में शामिल हो गये है और प्रदेश के कई ऐसे विधानसभा क्षेत्र है, जिनमें 1500 से लेकर 2000 नये लाभपात्रों की सूचि में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब से पूर्व 10 लाख 60 हजार बीपीएल और डब्लएवाई राशन कार्ड धारक थे और 56 हजार नये लाभपात्र जुड़ने से अब ऐसे परिवारों की संख्या 11 लाख 16 हजार हो गई है।

  श्री मनोहरलाल ने कहा कि बदलते समय में परिवारों की परिस्थितियां भी बदलती रहती है। कुछ लोग जो पहले गरीबी रेखा की सूचि में शामिल थे, उनमें से कई परिवारों का जीवन स्तर सुधरा होगा और कुछ ऐसे परिवार जो पहले इस योजना के दायरें में शामिल नहीं हो सकते है, बदल परिस्थितियों में वे इसके लाभपात्र हो सकते है। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा जिला स्तर पर अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालयों में लोगों द्वारा बीपीएल कार्ड के लिये आवेदन किया गया है और लगभग 1.40 लाख आवेदन लंबित है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऐसे लंबित आवेदनों के आॅन लाईन की प्रक्रिया को तुरंत जारी करें। उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवारों को विभिन्न योजनाओं में प्राथमिकता के साथ साथ दैनिक उपयोग का सामान सस्ते दामों पर दिया जाता है। इनमें कुछ योजनाएं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है और कुछ योजनाओं प्रदेश स्तर पर लागू की गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे राशन धारकों को गेहूं, चावल, चीनी और सरसों का तेल सस्तें दामों पर उपलब्ध करवाया जाता है। इस सामान में से सरसों का तेल केवल हरियाणा सरकार द्वारा प्रत्येक परिवार को दो लीटर, 20 रुपये प्रति लीटर की दर से दिया जाता है जबकि इसका बाजार मूल्य 116 रुपये प्रति लीटर है। शेष राशि राज्य सरकार वहन करती है। 

For Sale

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में परिवार पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया चल रही है और यह प्रक्रिया पूरी होने से प्रत्येक परिवार का यूनिक आईडी नंबर जनरेट होगा, जिससे योजनाओं का लाभ लेने में और अधिक पारदर्शिता आयेगी। उन्होंने कहा कि इस सुविधा से विभिन्न योजनाओं के निर्धारण तथा सही लाभपात्रों तक योजना का लाभ पंहुचाने में सहयोग मिलेगा। इसी प्रकार राज्य सरकार शीघ्र ही मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना भी लागू करने जा रही है, जिसमें प्रत्येक जरूरतमंद परिवार के लिये आर्थिक सहायता का प्रावधान रहेगा। उन्होंने खडक, मंगोली, बरवाला और कालका सहित पंचकूला जिला के अन्य गांवों से संबंधित 37 लाभपात्रों को नये बीपीएल राशन कार्ड वितरित किये। उन्होंने वीडियों कांफ्रेंस के माध्यम से राज्य के अन्य जिलों को नये लाभपात्रों को मुबारकबाद भी दी। उन्होंने प्रदेशवासियों से यह अनुरोध किया कि जिन साधन संपन्न व्यक्तियों के नाम बीपीएल सूची में है, उन्हें स्वैच्छा से अपने नाम हटवा लेने चाहिए ताकि वास्तविक गरीब व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर देश के एक करोड से अधिक लोगों ने एलपीजी सब्सीडी स्वैच्छा से छोड़ने की पहल की थी, जिससें उज्जवला स्कीम के तहत करोड़ों गरीबों को गैस सिलेंडर दिये जा सके। इस अवसर मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद के सेक्टर 78 में बनाये जा रहे विज्ञान भवन के माॅडल का अवलोकन भी किया। फरीदाबाद के मंडल आयुक्त डी सुरेश ने मुख्यमंत्री को प्रस्तावित विज्ञान भवन के बारे जानकारी भी दी।

हरियाणा के सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने इस मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के गरीब लोगों की वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 के बाद अब वर्तमान सरकार ने बीपीएल सूची में नये लाभपात्रों को शामिल किया है। उन्होने कहा कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में गरीब लोगों को जानबूझकर इस सुविधा से वंचित रखा जाता था और पूंजीपतियों व अपने चहते साधन संपन्न लोगों के पीले और गुलाबी कार्ड बनाये जाते थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस अन्याय को समाप्त करके योग्य पात्रों को उनका हक दिलवाया है।

  विधायक एवं मुख्य सेचतक ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्यमंत्री का विशेष धन्यवाद करते हुए कहा कि पंचकूला पर विकास के मामले में उनका विशेष हाथ रहा है। आज भी लगभग 100 करोड़ रुपये की 9 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया है। इससे पहले भी पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में लगभग 2000 करोड़ रुपये के विकास कार्य पूरे करवा लिये गये है। 

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश से पर्ची की परंपरा को समाप्त करके लोगोें को पारदर्शी तरीके से योजनाओं का लाभ दिया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार से पूर्व सरकारी कार्यालयों और सचिवालयों में सरकारी नौकरी करने वाले, बदली करवाने वाले तथा पीले कार्ड बनवाने वाले लोग पर्ची लेकर घुमते थे। उन्होंने कहां कि मुख्यमंत्री ने ऐसी व्यवस्थाा की है कि अब इन कार्यों के लिये किसी सिफारिस व पर्ची की कोई आवश्यकता नहीं है। अब न केवल नौकरियां मैरिट के आधार पर पारदर्शी तरीके से युवाओं को मिल रही है बल्कि अध्यापकों के आॅन लाईन तबादले हो रहे है और आज से मुख्यमंत्री ने पीले कार्ड बनवाने की प्रक्रिया भी आॅन लाईन कर दी है। यह हरियाणा के इतिहास में एक जबरदस्त बदलाव है। पिछली सरकार ने गलत तरीके से पीले कार्ड बनवाने के चक्कर में कई अधिकारियों को आज तक न्यायलय व विभागीय कार्रवाही का समाना करना पड़ रहा है।

विकास एवं पंचायत विभाग के परिवहन सचिव सुधीर राजपाल ने इस अवसर पर  बताया कि बीपीएल के नये लाभपत्रों का चयन बहुत ही पारदर्शी तरीके से व योजनाबद्ध तरीके से किया गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्य ग्रामीण क्षेत्र में जिला ग्रामीण विकास अधिकरण और शहरी क्षेत्र में शहरी स्थानीय निकाय द्वारा सर्वें कर विशेष सरल पोर्टल के माध्यम से किया गया है। सभी आवेदनों की भौतिक जांच करके खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा बीपीएल कार्ड तैयार किये गये है, जो आज वितरित किये जा रहे है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के महानिदेशक पंकज अग्रवाल ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि 11 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद बीपीएल सूची में नये लाभपात्रों को शामिल किया जा रहा है। आज कुल 56351 बीपीएल कार्ड जिला उपायुक्तों के माध्यम से जिलों में तथा हर विधानसभा क्षेत्र में वितरित किये जा रहे है। 

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एसएन राय ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव वी उमा शंकर, उप अतिरिक्त प्रधान सचिव श्रीमती आसीमा बराड़, वित विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव केवी एसएन प्रसाद, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव आनंद मोहन शरण, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, पंचकूला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस उपायुक्त दीपक गहलावत, जिला परिषद की चेयरपर्सन रितु सिंगला, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम ममता शर्मा, डीएफएससी मेघना कंवर, भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला महामंत्री हरेंद्र मलिक, शिवालिक विकास बोर्ड के सदस्य श्यामलाल बंसल, भाजपा नेता कुलभूषण गोयल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply