*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के लोगों को हरियाली तीज की बधाई एवं शुभकामनाएं दी

चंडीगढ़, 22 जुलाई-

हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने प्रदेश के लोगों को हरियाली तीज की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं और कहा है कि सावन माह में पडऩे वाले इस त्यौहार को खाने-पीने व खुशियों का प्रतीक माना जाता है।

For Detailed News-

          हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि कोविड-19 के चलते अनलॉक-2 के दौरान भी सभी प्रकार के सामाजिक, धार्मिक व त्यौहारों जैसे अन्य कार्यक्रमों में हम सबको सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना जरूरी है।

https://propertyliquid.com/

          मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश के लोगों ने गत माह के दौरान धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में सूर्यग्रहण मेले तथा सावन माह की शिवरात्रि पर मंदिरों में पवित्र गंगा जलाभिषेक के दौरान कोविड-19 के नियमों की पालना की है, ठीक उसी तरह से उन्हें हरियाली तीज के अवसर पर भी पालना करनी होगी। उन्होंने कहा कि हालांकि सावन माह को पवित्र माह माना गया है और हरियाणा तीज के बाद इसमें रक्षाबंधन का त्यौहार भी पड़ता है, इसलिए इस माह को भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के रूप में भी जाना जाता है।