हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त के साथ समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

उपायुक्त ने सबडिविजनल लेवल विजीलेंस कमेटी को गांव रतेवाली पुल मामले की जांच करने के दिए निर्देश  

उपायुक्त ने कंडियाला गांव के सरपंच की शिकायत पर संयुक्त आयुक्त नगर निगम को मामलें की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा

For Detailed

पंचकूला 14 जुलाई.     हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री भारत भूषण भारती ने उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता के साथ आज लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में आई शिकायतों की समीक्षा की और शिकायतों का समाधान करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने रतेवाली गांव के बन्सीलाल की गांव में जलभराव व पुल की शिकायत के मामलें में एसडीएम पंचकूला को अधिकारियों के साथ व शिकायतकर्ता को मौके पर बुलाकर मुआयना करने के निर्देश दिए व सबडिविजनल लेवल विजीलेंस कमेटी में मामले की जांच करने को कहा।

उपायुक्त ने समाधान शिविर में जिला के 14 लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। समस्याओं में पानी निकासी, मुआवजा, निशानदेही, छात्रवृति, पेंशन, परिवार पहचान पत्र, 100 गज के प्लाट शामिल है। उपायुक्त ने कंडियाला गांव के सरपंच की आधी सडक नगर परिषद कालका द्वारा न बनाने को लेकर संज्ञान लेते हुए संयुक्त आयुक्त नगर निगम को मामलें की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।

उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी के निर्देशानुसार जिले की जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान के लिए समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि जिले की जनता की समस्याओं का अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर निदान करें ताकि जनता को बिना वजह के अपने कार्यों के लिए जिला प्रशासन के कार्यालयों के चक्कर न लगाने पडे। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर की मुख्यमंत्री स्वयं माॅनिटरिंग करते है व स्वयं वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुडकर लोगों की समस्याओं पर की गई कार्रवाही की चैकिंग भी करते है। इसलिए कौताही की कोई गुंजाइश नहीं है।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, जिला राजस्व अधिकारी डाॅ कुलदीप सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरणए आयुष विभागए जिला परिषदए पीएचईडी विभागए एमआई काडा विभागए राजस्व विभागए शिक्षा विभागएए स्वास्थ्य विभागए बाल कल्याण विभागए महिला एवं बाल विकास विभागए मत्सय विभागए पुलिस विभागए माईनिंगए पीडब्लयूडी बीएंड आरए सिंचाई विभागए जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभागए यूएचबीवीएनए नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी व कर्मचारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com