जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

हरियाणा के चार जिले फिर हुए कोरोना मुक्त

चण्डीगढ़: हरियाणा में कोरोना के मरीजों की संख्या 1200 पार कर चुकी है, लेकिन राहत की खबर यह भी है कि 802 पॉजिटिव केस ठीक होकर घर पहुंच गए हैं, कोरोना से अब तक 16 लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं हरियाणा के चार जिले भी कोरोना मुक्त हो गए हैं, हालांकि दिल्ली के साथ लगते जिलों में अभी तक कोरोना का ज्यादा खतरा मंडराया हुआ है।हरियाणा के कोरोना मुक्त जिलों में यमुनानगर, अंबाला, सिरसा और नूंह है।

For Detailed News-

इन चार जिलों में अब कोई भी एक्टिव केस नहीं है। हालांकि नूंह में तब्लीगी जमात के चलते एक बार काफी ज्यादा संख्या में केस बढ़े थे, लेकिन आखिर में नूंह ने बाजी मार ली है और कोरोना मुक्त जिला घोषित कर दिया है।इधर यमुनानगर, अंबाला और सिरसा जिले भी दूसरी बार कोरोना मुक्त हो गए हैं। इससे पहले ये तीनों जिले कोरोना मुक्त हो गए थे, लेकिन बाद में फिर से इन जिलों में केस आ गए थे। लेकिन अब इन जिलों में कोई भी पॉजिटिव एक्टिव केस नहीं है।कोरोना मुक्त जिलों की अगर बात करें तो नूंह में 65 केस आए थे, लेकिन अभी सभी ठीक हो गए हैं, और सभी को छुट्टी देकर घर भेज दिया है।

https://propertyliquid.com/

यहां पर अब कोई भी एक्टिव केस नहीं है।अंबाला की अगर बात करें तो अंबाला फिलहाल कोरोना मुक्त है, इससे पहले भी अंबाला कोरोना मुक्त हुआ था। अंबाला में कुल 42 केस आए थे, जिसमें से 40 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए वहीं दो लोगों की मौत हो गई थी।यमुनानगर की अगर बात करें तो यमुनानगर में अब तक कुल आठ पॉजिटिव केस आए हैं, और इन सभी को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। अब यमुनानगर जिला कोरोना मुक्त है।सिरसा अब दूसरी बार कोरोना मुक्त हो गया है। सिरसा में कुल नौ केस आए हैं और सभी को छुट्टी मिल चुकी है। अब सिरसा में कोई भी एक्टिव केस नहीं है।प्रदेश में अगर कोरोना से मौत के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो अब तक प्रदेश में 16 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। कोरोना से गुरुग्राम में दो मौत, फरीदाबाद में सबसे ज्यादा छह, सोनीपत में एक, अंबाला में दो, पानीपत में तीन, करनाल में एक, रोहतक में एक मौत हुई है।

हरियाणा में कोरोना के आज ताजा 29 मामले आए हैं, जिनमें गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 13, फरीदाबाद में दो, सोनीपत में चार, जींद में तीन, करनाल में एक, फतेहाबाद में एक, हिसार में एक, चरखी दादरी में एक और कुरुक्षेत्र में तीन मामले आए हैं।हरियाणा में आज के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक कुल 1213 कोरोना केस आए हैं जिनमें से 802 को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है, वहीं 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 395 एक्टिव केसों का ईलाज किया जा रहा है। प्रदेश में मरीजों की ठीक होने की दर काफी अच्छी है और 66 फीसदी से ज्यादा दर से ठीक होकर मरीज घर पहुंच रहे हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!