*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले विभाग की युवा शाखा द्वारा आयोजित 10 दिवसीय रोजगार सर्जित कार्यक्रम का हुआ समापन*

For Detailed News

पंचकूला, 29 अप्रैल- हरियाणा के खेल एवं युवा मामले विभाग की युवा शाखा द्वारा  मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के सपनों को साकार करने की दिशा में  एक कदम और बढ़ाया है । विभाग द्वारा आयोजित 10 दिवसीय रोजगार सर्जित कार्यक्रम का समापन आज बोरी नेचर कैंप में किया गया।


कार्यक्रम के समापन पर खेल एवं युवा मामले विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ महावीर सिंह ने  मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। इस अवसर पर विभाग के निदेशक श्री पंकज नैन तथा मुख्यमंत्री कार्यालय में रिसोर्स मोबिलाइजेशन सेल के  सलाहकार श्री योगेंद्र चौधरी भी उपस्थित थे।कार्यक्रम में युवाओं द्वारा गत 10 दिनों में लिए गए प्रशिक्षण का विवरण प्रस्तुत किया गया। 


 कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण देने वाली कंपनी द्वारा कार्यक्रम की झलकियां पीपीटी के माध्यम से अतिथियों के सामने प्रस्तुत की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम चरण में 3 युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद रोजगार प्राप्त किया था।  प्रशिक्षण के इस  द्वितीय चरण में 12 युवाओं को होम स्टे ऑफ इंडिया व स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन द्वारा मेंटरशिप व रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं।


 डॉ महावीर सिंह ने इस क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन केंद्र में जल स्रोतों , औषधीय क्षेत्रों व दार्शनिक स्थलों के बारे में युवाओं के साथ अपना ज्ञान साझा किया।


खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक श्री पंकज नैन ने बताया कि विभाग द्वारा हर महीने इस तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा व मुख्यतः गुड़गांव, मेवात तथा  नारनौल के पर्वतीय क्षेत्रों में युवाओं को पर्यटन के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। श्री पंकज नैन ने कहा कि 2 महीने बाद पुनः मोरनी के 40 युवक- युवतियों के लिए  इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 
उन्होंने अभिभावकों से भी अनुरोध किया कि वे  सरकार के इस सराहनीय कदम में अपना योगदान देते हुए समय-समय पर अपने बच्चों  को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित करें।

 इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री योगेंद्र चौधरी ने युवाओं का आह्वान किया कि वे रोजगार मांगने वाले न बन कर रोजगार देने वाले बने। उन्होंने अपने जीवन के समरण भी युवाओं के साथ साझा किए कि किस तरह आज मंच पर उपस्थित तीनों वरिष्ठ अधिकारी सरकारी स्कूलों में पढ़कर गांव से इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

https://propertyliquid.com/


इस कार्यक्रम का संचालन कुमारी फाखरी देवी कंसलटेंट व नोडल अधिकारी एडवेंचर श्री जोगेंद्र  कुमार की देखरेख में किया गया। कार्यक्रम के समापन पर युवाओं को प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया।