हरियाणा की स्वास्थ्य व आयुष मंत्री ने सेवा पखवाड़ा समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में करी शिरक्त
सेवा पखवाड़ा के माध्यम से समर्पण और जनकल्याण के उत्सव का हुआ समापन
पौधारोपण व सुरक्षा करके पर्यावरण को स्वच्छ रखने का दिया संदेश
प्रदेशवासियों को गांधी जयंती और दशहरा पर्व की दी बधाई व शुभकामनाएँ
पंचकूला, 2 अक्तूबर हरियाणा की स्वास्थ्य व आयुष मंत्री सुश्री आरती सिंह राव ने आज सैक्टर-3 स्थित पिरामिड हाल में निदेशालय, आयुष विभाग द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरक्त की और कहा कि यह कार्यक्रम एक सरकारी कार्यक्रम नहीं है बल्कि आज समर्पण और जनकल्याण के सामूहिक उत्सव का समापन हुआ है।
उन्होनें प्रदेशवासियों को महात्मा गांधी जी की जयंती और दशहरा पर्व की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दी और कहा गांधी जी के विचार सेवा, स्वच्छता और सत्य आज भी हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। इन्हीं मूल्यों से प्रेरित होकर हरियाणा में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा-पखवाड़ा का आयोजन किया गया।
सुश्री आरती सिंह राव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम ने जनसाधारण के सहयोग से जन-आंदोलन का रूप ले लिया और यह कार्यक्रम पूरे भारत में एक त्योहार के रूप में मनाया गया । उन्होनें बताया कि “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” के तहत आयुष विभाग ने 1655 कैम्प लगाए जिसमें लगभग एक लाख तीन हजार लोगो ने स्वास्थ्य लाभ लिया। इसके अलावा सेवा-पखवाड़ा के इन पंद्रह दिनों में स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में 22,765 शिविर लगाए जिसमें 20 लाख से ज्यादा लोगो ने स्वास्थ्य लाभ लिया।
उन्होनें बताया कि जांच शिविरो में दिव्यांगजनों के लिए भी जागरूकता अभियान, स्वच्छता, रक्तदान और पौधारोपण जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गई, प्रदेश के लाखों लोगो ने भी स्वास्थ्य लाभ लिया और पौधारोपण करके पर्यावरण को स्वच्छ करने का संदेश दिया ।
उन्होनें बताया कि आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी जैसी पद्धतियाँ केवल रोगों से मुक्ति ही नहीं देतीं, बल्कि जीवन को संतुलित और स्वस्थ भी बनाती हैं। आयुष विभाग ने डिजिटल पोर्टल और मोबाइल एप के माध्यम से सेवाओं को अधिक पारदर्शी और सुलभ बनाया है। आज यहां पर आयुष औषधि उत्पादकों की प्रदर्शनी और स्वास्थ्य-जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया है , उससे यह संदेश जाता है कि आयुष पद्धतियाँ आधुनिक जीवन के लिए आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होनें कहा कि आज संपन्न हो रहा सेवा-पखवाड़ा केवल पंद्रह दिनों का कार्यक्रम न होकर भविष्य में भी हमारे जीवन का हिस्सा बनना चाहिए। यदि हर नागरिक स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण में योगदान देगा, तो हरियाणा अवश्य ही स्वस्थ और सशक्त बनेगा।
इससे पूर्व हरियाणा की स्वास्थ्य व आयुष मंत्री ने झाडू लगाकर व पौधारोपण कर उपस्थित सभी को एक-एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया और स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होने कहा कि पौधा लगाना ही काफी नहीं है बल्कि पौधे की सुरक्षा व पालन पोषण भी बेहद जरूरी है ताकि पौधा जल्द ही पेड़ बन जाए जिससें पर्यावरण साफ व स्वच्छ रहें । सुश्री आरती सिंह राव ने हाल में आयुष विभाग के सहयोग से लगे 10 आयुर्वेदिक दवा निर्माताओं द्वारा लगाए गए स्टालो व बनाई गई विभिन्न दवाईयों जैसे जैल, सिरप, कैपसूल गोलियों व अन्य उत्पादों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और उनकी सराहना भी की ।
आयुष विभाग के महानिदेशक श्री संजीव वर्मा ने कहा कि आयुष विभाग ने सेवा पखवाड़ा “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” पर केन्द्रित किया कि जब महिलांए स्वस्थ होगी तो परिवार भी मजबूत होगे व समाज व प्रदेश भी स्वयं ही सशक्त बन जाएगा। आयुष स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ व पारदर्शी और आधुनिक बनाने के लिए प्रयासरत है और साथ ही भविष्य में कई नए आयुष स्वास्थ्य केन्द्र, अस्पताल और शैक्षिणक संस्थान स्थापित करने की योजना बना रहा है ताकि जनता को व्यापक पहुँच बेहतर स्वास्थ्य सुविधँाए और अधिक अवसर प्रदान किए जा सके। उन्होने बताया कि आयुष यह भी सुनिश्चित करेगा कि हर व्यक्ति को आयुष स्वास्थ्य सेेवाओं का लाभ व आयुष क्षेत्र में समग्र विकास को आसानी से बढ़ावा मिल मिल सके।
इस अवसर आयुष विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री विरेन्द्र हुडडा, उप-निदेशक श्रीमति सुषमा नैन, राज्य प्रशासकीय अधिकारी डा0 दिलीप मिश्रा सहित आयुष विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।