उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

हरियाणा कला परिषद द्वारा युनिक सोसायटी आॅफ आर्टिस्ट के सहयोग से 9 से 11 अगस्त तक युथ होस्टल सेक्टर-3 में तीन दिवसीय राष्ट्रीय चित्रकला कार्यशाला आयोजित की जा रही है।

पंचकूला, 8 अगस्त-

हरियाणा कला परिषद द्वारा युनिक सोसायटी आॅफ आर्टिस्ट के सहयोग से 9 से 11 अगस्त तक युथ होस्टल सेक्टर-3 में तीन दिवसीय राष्ट्रीय चित्रकला कार्यशाला आयोजित की जा रही है।

यह जानकारी देते हुए केआर कौहली ने बताया  िकइस कार्यशाला में आशा शर्मा, एसएल दिवान, आरिका कपूर, मैजर सिंह, अंजु सौथार, राजेश शिवाच, बसंत कुमार, वंदना वत्स, पुनम रानी, भारत विनोद अरोडा, जसबीर कौर, कमलकांत शर्मा, गुरु प्रताप सिंह, अनिल कुमार विश्वकर्मा, अनु सिंह और गिरजा शंकर जैसे चित्रकार शामिल होंगे।

उन्होनंे बताया कि इस कार्यशाला का शुभारंभ में 9 अगस्त को प्रातः 11 बजे प्राथमिक शिक्षा विभाग के निदेशक महेश्वर शर्मा करेंगे और विशेष अतिथि के रूप हरियाणा कला परिषद के वाईस चेयरमैन संजय भसीन व निदेशक अनिल कौशिक उपस्थित रहेंगे। इस कार्यशाला की अध्यक्षता चंडीगढ़ ललित कला अकादमी के चेयरमैन श्री भीम मलहोत्रा करेंगे।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply