उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

हरियाणा उर्दू अकादमी की ओर से सभी कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों ने संकल्प लिया है कि अप्रैल, 2020 माह के मूल वेतन का 10 प्रतिशत भाग स्वेच्छा से मुख्यमंत्री-कोरोना राहत कोष में देने का निर्णय लिया है।

नगर निगम आयुक्त सुमेधा कटारिया को आवश्यक खाद्य सामग्री सौंपते हुए हरियाणा उर्दू अकादमी पदाधिकारी। 

पंचकूला 23 अप्रैल- हरियाणा उर्दू अकादमी की ओर से सभी कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों ने संकल्प लिया है कि अप्रैल, 2020 माह के मूल वेतन का 10 प्रतिशत भाग स्वेच्छा से मुख्यमंत्री-कोरोना राहत कोष में देने का निर्णय लिया है। अकादमी के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मार्च माह में भी अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री कोष में जमा करा चुके हैं।  

For Detailed News-

अकामदी उपाध्यक्ष एवं निदेशक चन्द्र त्रिखा ने प्रदेश के सभी ऐसे साहित्यकारों अदीबों से भी अपील की है कि जो आर्थिक रूप में समृद्ध हैं वे भी उपरोक्त कोष में अपनी सामथ्र्य के अनुसार योगदान डालें अथवा उक्त ‘फंड’ के नाम अपना ‘क्राॅस्ड चैक एवं ड्राफ्ट भेजें ताकि अदबी वर्ग की ओर से भी इस आपदा में अपना वित्तीय योगदान दर्ज कराया जा सके। उन्होंने कहा कि कला व साहित्य को मात्र कला के लिए सीमित नहीं किया जा सकता। कला व अदब का सामाजिक सरोकारो एवं जिन्दगी से भी पूरा रिश्ता है, ऐसी ही पहलकद भारत-चीन युद्ध तथा भारत-पाक युद्ध के मध्य भी अदबी दुनियां की ओर से की गई थीं।

https://propertyliquid.com/

उर्दू अकादमी की ओर से समृदर््ध अदीबों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी सामर्थानुसार ‘मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड’ खाता न. 39234755902 आई.एफ.एस. कोड ैठप्छ0001509 स्टेट बैंक आफ इंडिया, सैक्टर-10, पंचकूला में जमा करने की कृपा करें।

इसके अलावा हरियाणा उर्दू अकामदी स्टाफ ने अपने निजी स्तर पर नगर निगम पंचकूला के आयुक्त को, राशन के पैकेट, सैनेटाइजर व ‘मास्क’ आज पेश किए है। 

 Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!