Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल पर अपने उद्यम का पंजीकरण करवाएं उद्यमी : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 11 मार्च।

For Detailed News-


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा सभी उद्यमों को एक विशिष्ट पहचान प्रदान करने के उद्देश्य से ‘हरियाणा उद्यम मेमोरेंडमÓ पोर्टल लांच किया गया है। इसके तहत सभी उद्यमों, दुकानों, एमएसएमई, बड़े और मेगा उद्योगों को यूनिक पहचान प्रदान की जाएगी तथा सरकार द्वारा लाइसेंस परमिट और अन्य सेवाएं भी प्रदान की जाएगी।


                  उन्होंने बताया कि हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल नागरिक संसाधन सूचना विभाग, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग तथा श्रम और रोजगार विभाग के सहयोग से विकसित किया गया है। यह पोर्टल सभी प्रकार के पंजीकृत उद्योगों- सक्ष्म, लघु, मध्यम और बड़े उद्यमों जैसे दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को एक मंच प्रदान करेगा। इस पोर्टल पर पंजीकरण करने वाले प्रत्येक उद्यमों को एक यूनिक एचयूएम नंबर जारी किया जाएगा। एचयूएम आईडी से हरियाणा में उद्यमों से संबंधित सभी प्रकार की सेवाओं और डेटा को एकीकृत करने में मदद प्राप्त होगी तथा उद्यमों में काम कर रहे लेबर व रोजगार से संबंधित प्रमाणित डाटाबेस बनाया जाएगा। यह डाटाबेस सरकार को विकास से संबंधित योजनाओं के सूत्रीकरण व नियमन में महत्वपूर्ण एवं सहायक होगा। उन्होंने सभी उद्यमियों से आह्वïान किया है कि वे अपने उद्यम से संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाते हुए उनका सहयोग करें ताकि तय समय सीमा में पंजीकरण को सुनिश्चित किया जा सके तथा सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।

https://propertyliquid.com


                  जिला एमएसएमई केंद्र के सहायक निदेशक गुरप्रताप सिंह ने सभी उद्यमिकर्ताओं से कहा है कि वे अपने-अपने उद्यम को हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल पर जल्द से जल्द पंजीकृत करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि उद्योग आधार मैमोरेंडम की वैधता 31 मार्च, 2021 को समाप्त हो रही है। इसलिए वे राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल पर पंजीकरण करवा कर योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्र बने। उन्होंने बताया कि उद्यमी स्वयं भी पोर्टल एचटीटीपी://एचएआरयूडीएचवाईएएम डॉट ईदिशा डॉट जीओवी डॉट इन के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकते है। इसके अलावा इस कार्य लिए जिला उद्योग केंद्र, सिरसा द्वारा सक्षम युवाओं को नियुक्त किया गया है, जिनके द्वारा प्रतिष्ठानों पर जाकर निशुल्क: पंजीकरण का कार्य किया जा रहा है।