*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हजारों रुपये की 144 ग्राम अफीम सहिंत युवक काबू

सिरसा,30 नबम्वर…………..जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुऐ जिला की थाना शहर सिरसा पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान अरोड़वशं चौक सिरसा क्षेत्र से एक युवक को 144 ग्राम अफीम के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान अशोक कुमार पुत्र आत्मप्रकाश वासी मंगाला के रुप में हुई है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए थाना शहर प्रभारी सब इस्पैंक्टर सत्यवान ने बताया की पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होने बताया की थाना शहर सिरसा की जेजे कालोनी चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान अरोड़वशं चौक सिरसा क्षेत्र में मौजूद थी । इस दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश कि तो शक के बिनाह पर उक्त युवक को रोक कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 144 ग्राम अफीम बरामद हुई। । पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पर लिया जाएगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से
जुडे अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालुम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!