अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

हजारों रुपये की जुआ व सट्टा राशि के साथ चार लोग काबू

सिरसा,3 सितंबर………जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस ने विभिंन स्थानों से चार लोगों को 24 हजार साठ रुपए की जुआ व सट्टा राशि के साथ काबू किये है । प्रथम घटना में जिला की शहर डबवाली थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान प्रेम नगर मण्ड़ी डबवाली क्षेत्र से महत्वपुर्ण सुचना के आधार पर सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे तीन लोगों को 16,900/- रु की जुआ राशि व ताश के पत्तों के साथ काबू किए है । इस संबधं में जानकारी देते हुए थाना शहर डबवाली प्रभारी इंस्पैक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया की पकड़े गए लोगों की पहचान पवन उर्फ जादूगर पुत्र कश्मीरी लाल निवासी प्रेम नगर मंडी डबवाली, जगदीश पुत्र गुरदीप सिहं निवासी अलीकां व रमेश पुत्र माड़ू राम निवासी वार्ड़ न.4 मंडी डबवाली के रुप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के खिलाफ थाना शहर डबवाली में गेम्बलिंग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है।

For Detailed News-


                                        जिला की ऐलनाबाद थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान टिब्बी अड्डा ऐलनाबाद क्षेत्र से महत्वपुर्ण सुचना के आधार पर सार्वजनिक जगह पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक व्यक्ति को 7160/ रुपए के साथ काबू किया है। इस संबधं में जानकारी देते हुए ऐलनाबाद थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर औमप्रकाश ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सुंदर लाल पुत्र रामेशवर लाल निवासी वार्ड़ न.8 ऐलनाबाद के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ ऐलनाबाद थाना में गेम्बलिंग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है।

https://propertyliquid.com/