स्वीप के तहत गांव माधोसिंघाना में कार्यक्रम आयोजित, मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए किया प्रेरित
अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार के मार्गदर्शन में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी (स्वीप) के तहत मतदाताओं को आगामी 30 अक्तूबर को मतदान प्रक्रिया में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को ऐलनाबाद के गांव माधोसिंघाना में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने मतदाताओं को मतदान का महत्व बताया।
मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने आमजन को ‘ना नशे से-ना नोट से, किस्मत बदलेगी वोट सेÓ व ‘ऐलनाबाद का अभिमान, सो प्रतिशत मतदान’ जैसे नारों से लोगों को जागरूक करते हुए 30 अक्तूबर को शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वïान किया। उन्होंने कहा कि वे मतदान को एक त्यौहार के रूप में मनाए तथा इसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि किसी के बहकावे में न जाएं और अपनी सूझ बूझ से ही अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदान बहुत जरूरी प्रक्रिया है। इस कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और निष्पक्ष व निडर होकर इस मतदान करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या आती है तो 1950 पर डायल कर अपनी समस्याओं का निवारण कर सकते हैं
उन्होंने बताया कि मतदाता मतदान के दिन पहचान के तौर पर 11 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों का प्रयोग कर सकते हैं जिनमें पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, केंद्रीय, राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रमों या सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सांसदों, विधायकों, एमएलसी को जारी आधिकारिक पहचान पत्र और आधार कार्ड शामिल हैं।