स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाॅकडाउन के दौरान लोगों के घर पर ही स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए चलाई जा रही मोबाईल मेडिकल युनिट 25 अप्रैल को जिला के 8 से अधिक गांवों के अलावा 6 सैक्टरों एवं कालोनियांे में भी स्वास्थ्य लाभ प्रदान करेंगी।
पंचकूला 24 अप्रैल – स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाॅकडाउन के दौरान लोगों के घर पर ही स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए चलाई जा रही मोबाईल मेडिकल युनिट 25 अप्रैल को जिला के 8 से अधिक गांवों के अलावा 6 सैक्टरों एवं कालोनियांे में भी स्वास्थ्य लाभ प्रदान करेंगी।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलने से रोकने के लिए जिला में चल रहे लाॅकडाउन के दौरान विभाग द्वारा 12 मोबाईल मेडिकल डिस्पेंसरी चलाई जा रही है। इन मोबाईल डिस्पेंसरी में चिकित्सक लोगों के स्वास्थ्य की जांच करके निशुल्क दवाईयां भी वितरित कर रहे है। इसलिए लोगों को इन मोबाईल युनिटों से स्वास्थ्य लाभ लेना चाहिए।
उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को कालका उपमण्डल के गांव बड़ व गोदाम, रायपुररानी के गांव मानक टाबरा, अमराला व रूड़की, पीएचसी नानकपुर के गांव भोगड़ व धमाला, पिंजौर के गांव रतापुर, एचएमटी कालोनी बरवाला व उसके आसपास पोल्ट्री फार्म आदि पर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई जाएगी। इसी प्रकार नगर निगम के सैक्टर 12 ए, सैक्टर 15, राजीव कालोनी, सैक्टर 19, 26, 7 व सैक्टर 8 के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उनके घर द्वार पर ही मुहैया करवाई जाएगी।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!