उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा  पंचकुला के एमटीपी सेंटर्स व  अल्ट्रासाउंड  सेंटर का किया निरीक्षण

For Detailed News

पंचकूला, 28 अप्रैल-     सिविल सर्जन पंचकुला डॉ. मुक्ता कुमार के निर्देशानुसार उप सिविल सर्जन डॉक्टर स्नेह सिंह पीसी पीएनडीटी अधिकारी डॉक्टर विकास गुप्ता की टीम ने पंचकुला के एमटीपी सेंटर्स व  अल्ट्रासाउंड  केंद्रों का निरीक्षण किया।

टीम ने सभी सेंटरों की चेकिंग के दौरान  सेंटर प्रभारियों को निर्देश दिए कि  समय-समय पर अपनी सारी रिपोर्टिंग सिविल सर्जन ऑफिस में भेजना सुनीचित करे। इन सेंटर्स को टीम द्वारा हिदायत की गई कि  सेंटर्स में अनियमित पाए जाने पर संबंधित सेंटर के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई   की जाएगी। इसके अलावा आने वाले समय में और भी अन्य सेंटरों की चैकिंग की जाएगी।

https://propertyliquid.com/

इस अवसर पर टीम द्वारा जिन सेंटरों की चैकिंग की गई उनमें सैक्टर 4 स्थित फैमिली प्लानिंग ऑफ़ इंडिया, सेक्टर 11 स्थित  श्री राम हॉस्पिटल,  खुराना हॉस्पिटल पिंजोर तथा होप अल्ट्रासाउंड सेंटर  पिंजोर शामिल हैं।