*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

स्वास्थ्य दृष्टि से हर बच्चे को पोलियो की खुराक लेना जरूरी : एडीसी

सिरसा 8 जनवरी।


   जिला में 19 से 21 जनवरी तक चलेगा सघन पोलियो अभियान         

अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि 19 से 21 जनवरी तक चलने वाले सघन पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए अधिकारी योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए एक एक्शन प्लान बनाएं ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे। इसके अलावा सघन पोलिया अभियान आरंभ होने से पहले एसडीएम अपने स्तर पर अधिकारियों से बैठक कर एक्शन प्लान अनुसार क्षेत्र वाइज योजना बनाएं।

जिला टास्क फोर्स की बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने दिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश


                  अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर बुधवार को सघन पल्स पोलियो अभियान को लेकर स्थानीय लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में जिला टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। बैठक के दौरान एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, एसडीएम ऐलनाबाद संयम गर्ग, एसडीएम डबवाली विनेश कुमार भी मौजूद थे।


                  एडीसी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए इस अभियान के दौरान जीरो से पांच साल का एक बच्चा पोलियो की खुराक से छूटने न पाए। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जिला में 5 वर्ष आयु तक के एक लाख 42 हजार 694 बच्चों को पोलिया की खुराक दी जाएगी। अभियान की सफलता के लिए टीमें गठित की गई हैं व 773 बूथ बनाए गए हैं। इसी प्रकार दूर दराज व ईंट-भटठों तक पहुंचने के लिए मोबाइल टीम गठित की गई हैं। उन्होंने बताया कि अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए 143 सुपरवाइजर व 2912 वैक्सीनेशन बूथ मैम्बर उपस्थित रहकर पोलिया की खुराक देंगे। अभियान के दौरान स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों, बस स्टैंड आदि पर पोलिया की दवा पिलाई जाएगी। इसके अलवा स्लम ऐरिया, हाई रिस्क ऐरिया (ईंट भटï्ठों और घुमंतू आदि) को तथा घर-घर जाकर पोलियो की खुराक दी जाएगी। अभियान के दौरान हरियाणा रोडवेज की बसों में भी मोबाइल टीमों द्वारा बच्चों को खुराक पिलाइ जाएगी।


                  अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सघन पोलियो अभियान को पूर्णत: सफल बनाने के लिए पंच, सरपंचों का सहयोग लिया जाए और गुरूद्वारों, मंदिरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी करवा कर आमजन को पोलियो अभियान की जानकारी दी जाए। इसके अलावा समाचार पत्रों व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से सघन पोलियो अभियान का विशेष प्रचार-प्रसार करवाया जाएगा। इसी प्रकार जिला शिक्षा अधिकारी स्कूलों के मुखियाओं को हर बच्चे को उक्त खुराक देने में पूर्ण सहयोग करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि इस अभियान में सुपरवाईजर, आंगनवाड़ी वर्कर व हैल्पर कार्य करेगी तथा सीडीपीओ द्वारा लगातार मॉनेटरिंग की जाएगी।


                  बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विरेश भूषण व उप सिविल सर्जन डा. बलेश कुमार ने सघन पोलियो अभियान की कार्य योजना विस्तार से बताई। इस दौरान पीओ आईसीडीएस डा. दर्शना सिंह, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरीश चौधरी सहित ईंट भ_ïा एसोसिएशन, जन स्वास्थ्य विभाग, डिस्ट्रिक टाउन प्लानिंग अधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!