स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सेवा पखवाड़े के दौरान मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएँगे।
पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप मे स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के उपलक्ष्य में, आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले सेवा पखवाड़े का आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोट में मेगा स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ किया।
उन्होंने कहा कि यह पहल महिलाओं व बच्चों की स्वास्थ्य देखभाल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रतिदिन एक अभियान के रूप में विभिन्न सेवाएँ प्रदान करेगी।
शिविर में स्थानीय समुदाय की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई और स्वास्थ्य एवं कल्याण के प्रति समग्र दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला गया।
इस मेगा स्वास्थ्य शिविर की प्रमुख गतिविधियों में शामिल थे:
गर्भवती माताओं के लिए एएनसी जाँच।
स्कूलों और कॉलेजों में किशोरियों के लिए मोटापे, एनीमिया की रोकथाम और मासिक धर्म स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करते हुए परामर्श सत्र आयोजित किए गए।
एनीमिया के मामलों की पहचान के लिए हीमोग्लोबिन (एचबी) परीक्षण भी किया गया।
एनसीडी स्क्रीनिंग, जिसमें ऊँचाई, रक्तचाप, शुगर की माप (उच्च रक्तचाप, मधुमेह आदि के लिए) भी शामिल थी, की गई।
पात्र लाभार्थियों के लिए स्वास्थ्य सेवा पहुँच सुनिश्चित करने हेतु आयुष्मान कार्ड का मौके पर ही निर्माण ओर लोगों दिया गया। इस अवसर पर 200 लोगों की स्क्रीनिंग की गई।
इस पहल को समुदाय द्वारा खूब सराहा गया, जिससे स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों, स्थानीय अधिकारियों और नागरिकों को “सभी के लिए स्वास्थ्य” की दिशा में एक सामूहिक प्रयास में एक साथ लाया गया।
कार्यक्रम में मेयर श्री गोयल ने पर्यावरण कल्याण को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण भी किया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर मुक्ता कुमार, स्वस्थ नारी, सशक्त नारी प्रोग्राम की नोडल अधिकारी डॉ शिवानी, एसएमओ रायपुररानी संजीव गोयल समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।