स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक
अलग अलग विभागों की लगाई गई डयूटियां
पंचकूला, 18 जुलाई आगामी 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को लघु सचिवालय में उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने अधिकारियों की बैठक ली और विभिन्न विभागों की अलग अलग डयूटी लगाई।
अधिकारियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि आजादी का पर्व हर वर्ष की भंांति इस वर्ष भी बडे धूमधाम और भव्यता से मनाया जाएगा। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम की तैयारी में सभी विभाग अपनी अपनी जिम्मेदारी के अनुसार व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दें।
उन्होने कहा कि देश ने आजादी बहुत ही बलिदानों के उपरांत पाई है। असंख्य वीरों के बलिदान से देश स्वतंत्र हुआ हैै। कार्यक्रम की शुरूआत वीर शहीदों को श्रद्वांजलि अर्पित करने के साथ होगी। कार्यक्रम में पीटी शो, योग आदि कार्यक्रमों की प्रर्दशनी के अलावा संास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी हांेगी। कार्यक्रम के दौरान वीर सैनिकों के परिवारों को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके अलावा उत्कृठ कार्य करने वालों को भी पुरूस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत, एसडीएम कालका सयंम गर्ग, नगराधीश विश्वनाथ, डीडीपीओ विशाल पराशर, तथा अन्य संबधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।