IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर रिहर्सल आयोजित, स्कूली बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

सिरसा, 09 अगस्त।

For Detailed News-


स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य व आकर्षक बनाने के उद्देश्य से आज स्थानीय विवेकानंद वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए टीमों के चयन के लिए रिहर्सल की गई। इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश, सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमती शशि सचदेवा, प्रिंसिपल प्रेम कंबोज, पीजीटी म्यूजिक गुरप्रीत, नवप्रीत व विक्रम की उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल करवाई गई। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी।


इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नेजाडेला कलां के बच्चों ने एक्शन सांग ‘ए मेरे वतन के लोगोंÓ की प्रस्तुति दी। इसके अलावा डीएवी स्कूल सिरसा के बच्चों ने राजस्थानी डांस ‘घूमर रामा पीÓ, प्रयास स्कूल, दिशा स्कूल, श्रवण वाणी दिव्यांग विद्यालय के बच्चों ने एक्शन सांग ‘ए वतनÓ, द सिरसा स्कूल सिरसा के बच्चों ने एक्शन सांग ‘सूनो गौर से दुनिया वालोंÓ, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने गिद्धा ‘नचा नचा नचाÓ, शाह सतनाम जी कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने हरियाणवी डांस ‘मेरे वतन तेरी के बात करूंÓ, सैंट जेवियर वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने कोरियोग्राफी ‘कोरोना के उपरांत पूर्नाेदयÓ, शाह सतनाम जी कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने भंगड़ा ‘लूटया सी मेरा असी लूट चल्याÓ, न्यू सतलुज वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने राष्टï्रीय गान ‘जन गण मनÓ की प्रस्तुति दी।

https://propertyliquid.com